Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these JioTV Premium Plans are offering 15 OTT services for free here is the list

FREE में चाहिए 15 OTT का मजा, तो इन प्लान्स से करो रीचार्ज; केवल 148 रुपये से शुरू

रिलायंस जियो की ओर से चार प्रीपेड प्लान्स के साथ 15 OTT सेवाओं तक का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत केवल 148 रुपये है और ये प्लान्स एक्सट्रा डाटा भी ऑफर कर रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 5 June 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

पसंदीदा मूवी देखनी हो या फिर कोई वेब सीरीज, अब OTT सेवाएं बेहतर विकल्प हो गई हैं। हालांकि अगर आप अलग-अलग OTT सेवाओं के लिए भुगतान करें और इनका सब्सक्रिप्शन लेने जाएं तो हजारों रुपये तक का बिल बन सकता है। इस झंझट से छुट्टी दिलाने के लिए रिलायंस जियो की ओर से JioTV Premium प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें 15 OTT सेवाओं तक का सब्सक्रिप्शन अन्य सेवाओं के साथ कॉम्प्लिमेंटरी दिया जा रहा है।

JioTV Premium प्लान्स से रीचार्ज करने पर जिन सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, उनकी लिस्ट में Amazon Prime से लेकर ZEE5 तक शामिल हैं। ये प्लान्स 148 रुपये से शुरू होकर 4,498 रुपये तक जाते हैं और इनकी कीमत के हिसाब से अलग-अलग बेनिफिट्स यूजर्स को मिल रहे हैं। ये प्लान्स अन्य फायदों के अलावा इन दिनों एक्सट्रा डाटा भी ऑफर कर रहे हैं। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना डेली डाटा लिमिट वाला Jio का तगड़ा प्लान, 300 रुपये से भी कम में ढेरों फायदे

148 रुपये वाला जियो OTT प्लान

सबसे सस्ता JioTV Premium प्लान केवल डाटा-ओनली प्लान है। इससे रीचार्ज करने पर केवल अतिरिक्त डाटा मिलता है और कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डाटा और 12 OTT सेवाओं का ऐक्सेस ऑफर करता है।

398 रुपये वाला जियो OTT प्लान

28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले 398 रुपये के जियो रीचार्ज प्लान के साथ 13 OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प सब्सक्राइबर्स को मिल जाता है। इस प्लान के साथ 6GB एक्सट्रा डाटा भी मिल रहा है।

1198 रुपये वाला जियो OTT प्लान

अगर ग्राहक इस प्लान का चुनाव करते हैं तो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 15 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसके साथ 18GB एक्सट्रा डाटा का बेनिफिट दिया जा रहा है।

4,498 रुपये वाला जियो OTT प्लान

सबसे महंगे रीचार्ज प्लान में 15 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है और यह 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसके साथ 78GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio का सबसे सस्ता डाटा प्लान, केवल 26 रुपये में 28 दिनों तक मजे ही मजे

बता दें, पहले 148 रुपये वाले प्लान के अलावा बाकी सभी रोज 2GB डेली डाटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। इसके अलावा एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है।

प्लान्स के साथ जिन OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिलता है, उनकी लिस्ट में Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Voot, Sun NXT, Discovery+, Eros Now, Lionsgate Play, Shemaroo, MX Player, JioCinema और JioTV वगैरह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें