फोन नंबर सेव किए बिना Whatsapp पर भेजें मैसेज, तस्वीरों के साथ देखें तीन सबसे सिंपल ट्रिक
Whatsapp पर किसी अननोन या अनसेव्ड नंबर पर मैसेज भेजना है, तो आज हम आपको तीन सबसे सिंपल तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप किसी फोन नंबर सेव किए बिना ही वॉट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे। तस्वीरों से साथ देखें पूरा प्रोसेस
भारत में Whatsapp के करीब 53 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। शायद ही कोई हो जो वॉट्सऐप न चलाता हो। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई अपनों से जुड़े रहने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है। लेकिन, कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब हमें किसी ऐसे व्यक्ति को वॉट्सऐप पर डॉक्यूमेंट, मीडिया फाइल या फिर मैसेज भेजना पड़ जाता है, जिसका नंबर हमारे फोन में सेव नहीं है। ऐसी स्थिति में कई लोग पहले सामने वाले का फोन नंबर सेव करते हैं और फिर वॉट्सऐप पर उसे ढूंढ कर मैसेज या फाइल भेजते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप नंबर सेव किए बिना है किसी को भी वॉट्सऐप मैसेज भेज पाएंगे। चलिए शुरू करते हैं...
पहला तरीका: 'मैसेज टू योरसेल्फ' का उपयोग करके बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप मैसेज भेजें
वॉट्सऐप अपने 'message yourself' फीचर के जरिए आपको खुद को मैसेज भेजने की सुविधा देता है, जिससे आप जरूरी मैसेज और रिमाइंडर पर नजर रख सकते हैं। मैसेज टू योरसेल्फ के जरिए आप किसी का नंबर सेव किए बिना है मैसेज भेज सकते हैं। चलिए बताते हैं स्टेप्स...
1. अपने एंड्रॉयड या iOS पर वॉट्सऐप ओपन करें और अपने पर्सनल चैट थ्रेड पर जाएं, जिस पर 'You' का लेबल है।
2. अब यहां उस नंबर को टाइप या पेस्ट करके सेंड करें, जो आप फोन में सेव नहीं है, जिसे आप मैसेज भेजने चाहते हैं।
3. चैट में यह फोन नंबर आपको नीले रंग में दिखाई देगा।
4. अब इस नंबर पर टैप करें। टैप करते ही आपके पास उस नंबर से वॉट्सऐप चैट करने का ऑप्शन आएगा। बस अब उस ऑप्शन पर क्लिक करें और नंबर सेव किए बिना वॉट्सऐप चैट करना शुरू करें।
दूसरा तरीका: ग्रुप में बिना सेव किए गए नंबर पर मैसेज भेजें
वॉट्सऐप ग्रुप में ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिनके नंबर आपके फोन की एड्रेस बुक में सेव न हों। लेकिन ऐप आपको फिर भी उन्हें मैसेज करने का ऑप्शन देता है। यहां आपको तरीका बता रहे हैं कि आप वॉट्सऐप ग्रुप में किसी व्यक्ति को उसका नंबर सेव किए बिना कैसे मैसेज भेज सकते हैं।
1. ग्रुप चैट ओपन कर और चैट में दिखाई दे रहे उस अनसेव्ड नंबर पर टैप करें, जिससे आप बातचीत करना चाहते हैं।
2. जब आपको पॉप-अप दिखाई दे, तो मैसेज आइकन पर टैप करें।
3. अगर आपको ग्रुप चैट में फोन नंबर नहीं मिल रहा है, तो ऊपर से ग्रुप के नाम पर टैप करें।
4. फिर, मेंबर्स की लिस्ट स्क्रॉल करके उस अनसेव्ड फोन नंबर को ढूंढे, जिस पर आप टेक्स्ट भेजना चाहते हैं।
5. फोन नंबर पर टैप करें और मैसेज <फोन नंबर> चुनें, जैसा कि हमने ऊपर किया था।
तीसरा तरीका: अननोन नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजने के लिए एक लिंक बनाएं
वॉट्सऐप किसी व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेजने का एक और तरीका भी देता है। इसे क्लिक टू चैट कहते हैं, जहां आप एक लिंक बनाते हैं और वह नंबर जोड़ते हैं जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। हालांकि, इसमें दिक्कत केवल यह है कि यह सुविधा ऐप में उपलब्ध नहीं है, इसका उपयोग करने के लिए, आप अपने स्मार्टफोन या पीसी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं। चलिए बताते हैं इसे यूज करना का तरीका...
1. सबसे पहले, इस लिंक को कॉपी करें – https://wa.me/phone-number और इसे अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करें। (आप इसे बाद में इस्तेमाल के लिए नोट भी कर सकते हैं)
2. इसके बाद, लिंक में फोन-नंबर को उस व्यक्ति के नंबर से रिप्लेस जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं। फोन नंबर डालते समय सिंबल (+ और -), शून्य या ब्रैकेट न जोड़ें।
3. अगर नंबर वॉट्सऐप पर उपलब्ध है, तो आपको स्क्रीन पर “WhatsApp पर चैट करें <फोन नंबर>” टेक्स्ट दिखाई देगा। इस व्यक्ति को टेक्स्ट करने के लिए, कंटीन्यू टू चैट पर टैप करें।
तो ये तीन बेहत सिंपल तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप किसी भी वॉट्सऐप यूजर को उनका फोन नंबर सेव किए बिना मैसेज भेज सकते हैं। “मैसेज योरसेल्फ” फीचर ने अनसेव्ड कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजना बेहद आसान बना दिया है। लेकिन आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।