Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Know How to tag your friends in WhatsApp Status here is a complete guide

WhatsApp पर Status लगाते समय ऐसे करें अपने दोस्त और फैमिली को टैग, जानिए तरीका

WhatsApp Status Tag: हाल ही में WhatsApp ने एक ऐसा फीचर रोल-आउट किया है जिसके जरिये आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली को अपने स्टेटस में टैग कर पाएंगे। जिस दोस्त को आपने अपने स्टेट्स में मेंशन किया है, वह आपके स्टेट्स को शेयर कर सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp Status Tag: व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। यही वजह है कि कंपनी लगातार नए फीचर्स पर काम करती रहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस प्लेटफार्म से जुड़े और जो यूजर्स आलरेडी हैं वो बने रहे। हाल ही में WhatsApp ने एक ऐसा फीचर रोल-आउट किया है जिसके जरिये आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली को अपने स्टेटस में टैग कर पाएंगे। WhatsApp का यह फीचर इंस्टाग्राम के टैगिंग फीचर जैसा है। यही नहीं, जिस दोस्त को आपने अपने स्टेट्स में मेंशन किया है, वह आपके स्टेट्स को शेयर भी कर सकता है।

WhatsApp Status में किसी को टैग करने के लिए करना होगा होंगे ये काम

व्हाट्सऐप स्टेटस में किसी को टैग करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे होगा। सबसे पहले यह देखें कि आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट ऐप हो। किसी को टैग करते समय, यह ध्यान रखें कि आपने जिसको अपनी फोटो में टैग किया है उसे उस टैग की जानकारी मिलेगी। आपका स्टेटस देखने वाले अन्य लोगों को पता नहीं चलेगा कि आपने किसी को टैग किया गया है।

ये भी पढ़ें:Samsung का बड़ा ऑफर, अगर 1 साल तक टूटी स्क्रीन तो सिर्फ 99 रुपये में होगी चेंज

WhatsApp Status में किसी को कैसे टैग करने का सबसे आसान तरीका

Step 1: अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप ऐप खोलें।

Step 2: स्क्रीन के नीचे या ऊपर मौजूद "Status" टैब पर जाएं।

Step 3: नया स्टेटस अपलोड करने के लिए "माई स्टेटस" आइकन पर टैप करें।

Step 4: टेक्स्ट फ़ील्ड में, "@" टाइप करें और उसके बाद उस कांटेक्ट का नाम टाइप करें जिसे आप टैग करना चाहते हैं।

Step 5: ड्रॉप-डाउन मेनू से, कांटेक्ट को अपने स्टेटस में टैग करने के लिए उसको चूज करें।

ये भी पढ़ें:Moto लवर्स की चांदी: स्टाइलिश डिज़ाइन, पावरफुल फीचर्स के साथ आ रहे 2 बजट फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें