Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo T4x 5G biggest 6500mAh battery 50MP camera phone official price teased by flipkart it be under 13000 rupees

सबके बजट में होगा 6500mAh बैटरी Vivo T4x 5G, फ्लिपकार्ट ने टीज की कीमत, होगी 12,XXX

सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी वाले Vivo T4x 5G की लीक हुई कीमत। फ्लिपकार्ट द्वारा जारी नए पोस्टर के अनुसार Vivo T4x 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 13000 रुपये से कम होगी। Vivo T4x 5G में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
सबके बजट में होगा 6500mAh बैटरी Vivo T4x 5G, फ्लिपकार्ट ने टीज की कीमत, होगी 12,XXX

वीवो जल्द अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को पेश करने वाला है। Vivo T4x 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म होने से पहले अब फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर लीक हो गई है। फ्लिपकार्ट द्वारा जारी नए पोस्टर के अनुसार Vivo T4x 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन की कीमत 13000 रुपये से कम होगी। क्योंकि पोस्टर में फोन की कीमत 12,XXX लिखी है।

Vivo T4x 5G की कीमत
ये भी पढ़ें:₹12,999 में खरीदें Realme का 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा सबसे सस्ता Waterproof फोन

इससे पहले फ्लिपकार्ट फोन फर्स्ट लुक भी कर चुका है जिससे पता चलता है कि फोन में ड्यूल रियर कैमरे, एक एलईडी फ्लैश और एक रिंग एलईडी फ्लैश होगी। आइए अब Vivo T4x 5G फोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं। कंपनी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि यह वीवो फोन सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा।

Vivo T4x 5G के खास फीचर्स (लीक)

वीवो T4x 5G फोन में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर हो सकता है। कैमरा की बात करें तो वीवो T4x 5G में 50MP का मैंन कैमरा, 2MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP के सेल्फी कैमरा के साथ आने की उम्मीद है।

फोन में 6500mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। फोन में 6GB LPDDR4X रैम + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी। यह फोन 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। साथ ही फोन में ड्यूल स्पीकर्स होंगे को म्यूजिक का मजा दोगुना कर देंगे।

ये भी पढ़ें:इस वजह से Amazon ने ₹8599 सस्ता किया Samsung का 16GB रैम, धांसू कैमरा 5G फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें