Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo v30 and vivo v30 pro launched with zeiss camera and 50mp selfie camera here is the price - Tech news hindi

बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश खत्म, Vivo V30 सीरीज गजब फीचर्स के साथ लॉन्च; इतनी है कीमत

वीवो ने भारतीय मार्केट में मिडरेंज सेगमेंट में अपनी Vivo V30 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स वाले Vivo V30 और Vivo V30 Pro दोनों शामिल किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 March 2024 01:23 PM
share Share

बढ़िया कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Vivo की ओर से आपके लिए बेस्ट विकल्प चुनना आसान कर दिया गया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी Vivo V30 सीरीज पेश कर दी है, जिसमें दो स्मार्टफोन्स Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं। नए लाइनअप में पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। 

मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाए गए नए डिवाइसेज का बड़ा हाइलाइट इनका कैमरा सेटअप है। वीवो ने ZEISS के साथ पार्टनरशिप में प्रो मॉडल का कैमरा ट्यून किया है और बेहतर पतले डिजाइन के बावजूद 5000mAh बैटरी को इन स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा कंपनी Vivo V30 सीरीज को खास इंडिया इंस्पायर्ड डिजाइन्स में लेकर आई है। 

Vivo V30 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नए लाइनअप में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 2800x1260 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800nits पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए Vivo V30 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 और Vivo V30 Pro में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर मिलता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP 2x टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। इनमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। 

इतनी है Vivo V30 सीरीज की कीमत
पहले Vivo V30 के तीन वेरियंट्स आए हैं। इनमें से बेस 8GB+128GB मॉडल की कीमत 33,999 रुपये, 8GB+256GB मॉडल की कीमत 35,999 और 2GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- अंडमान ब्लू, पीकॉक ग्रीन और क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध है।

वहीं, Vivo V30 Pro के 8GB+256GB बेस वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये और हाई-एंड 12GB+512GB वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध है। इनकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है और सेल 14 मार्च से Flipkart और कंपनी वेबसाइट पर शुरू होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें