Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio will not increase its tariff - Tech news hindi

Reliance Jio का बड़ा फैसला, करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जबर्दस्त गुड न्यूज

रिलायंस जियो 5G सर्विस ऑफर करने के बावजूद भी अपने प्लान्स के टैरिफ को महंगा नहीं करेगा। जियो का ARPU भी इस बार पहले से ज्यादा हुआ है। एयरटेल और वोडाफोन-फोन ARPU को लेकर थोड़े चिंतित हैं।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 01:57 AM
share Share

रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कहा है कि वह 5G सर्विस ऑफर करने के बावजूद भी अपने प्लान्स को महंगा नहीं करेगी। कंपनी अभी भी अपनी अफोर्डेबल ऐक्सेसिबिलिटी की पोजिशन को जारी रखेगी, ताकि वह 2G नेटवर्क को यूज करने वाले एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL/MTNL यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ सके। जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन ने कहा कि कंपनी टैरिफ को बढ़ाने की बजाय अपने यूजरबेस को बढ़ाने पर फोकस करेगी क्योंकि यूजर इंटरनेट-हेवी और ज्यादा डेटा वाले प्लान्स को पसंद कर रहे हैं। 

2G मुक्त टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए जरूरी
मैथ्यू ने आगे कहा कि इस वक्त देश में 20 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा यूजर्स के लिए को 2G का भी अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिल रहा और 2G मुक्त टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए जरूरी है कि यूजर्स को किफायती दाम में 5G सर्विस ऑफर की जाए। मैथ्यू की मानें तो कंपनी इंडियन यूजर्स को शानदार कस्टमर एक्सपीरियंस देना चाहती है।  

बेहतर हुआ जियो का ARPU
टेलिकॉम कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ को नापने का सबसे सही तरीकी ARPU (Average revenue per user) है। इस तिमाही के आखिर में जियो का ARPU 181.7 रुपये रहा, जो पिछली तिमाहियों से बेहतर है। वहीं, जियो के प्रतिद्वंदी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया टैरिफ को महंगा करने आ रहे हैं और अपने ARPU को और ज्यादा करने के लिए टैरिफ हाइक की प्लानिंग कर रहे हैं। इन कंपनियों का कहना है कि इंडस्ट्री के मौजूदा खर्चे 5G एक्सपैंशन के साथ ऑपरेटर्स की बुनियादी जरूरतों को शायद ठीक से सपोर्ट न कर पाएं।

मुश्किल में वोडाफोन-आइडिया
भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा, 'हमें इंडस्ट्री की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी चाहिए और यह तभी मुमकिन होगा जब ARPU को बढ़ाया जाएगा।' विट्ठल ने आगे यह भी कहा कि इस वक्त ARPU को कम से कम 300 रुपये होना चाहिए। बताते चलें कि एयरेटल का ARPU इस साल के पहले फिस्कल के आखइर में 200 रुपये थआ। वहीं, कर्ज में दबा वोडाफोन-आइडिया इस फिस्कल की दूसरी तिमाही में 142 रुपये के ARPU के साथ ही संतोष करना पड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख