84 दिन Netflix एकदम फ्री, 44 करोड़ ग्राहकों की मौज, साथ में 5G डेटा भी
दिवाली पर फैमिली संग Netflix पर मूवी एन्जॉय करने का प्लान है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको दो ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसमें 84 दिनों के लिए मुफ्त में Netflix मिलेगा।
दिवाली पर फैमिली संग Netflix पर मूवी एन्जॉय करने का प्लान है, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको दो ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसमें 84 दिनों के लिए मुफ्त में Netflix सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। दरअसल, जियो अपने दो प्लान्स के साथ फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर कर रहा है। Reliance Jio के पास 44 करोड़ से ज्यादा का तगड़ा यूजरबेस है और कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की बड़ी रेंज है। जियो के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ फ्री में Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है। दोनों ही प्लान्स में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और Unlimited 5G Data भी मिलता है। चलिए एक-एक कर डिटेल में बातते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में
जियो का 1099 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो का 1099 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 168GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर भी ग्राहक 64 Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 84 दिन के लिए Netflix(Mobile) का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
जियो का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है यानी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद भी आप 64 Kbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो, इस प्लान में 84 दिन के लिए Netflix(Basic) का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
Unlimited 5G Data भी
दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को Unlimited 5G Data भी मिलता है। अगर आपके क्षेत्र में Jio 5G कवरेज लाइव है और आपके पास 5G Phone है, तो आप मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा यूज कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।