Jio ने दिवाली से पहले फोड़ा ऑफर वाला बम, 23 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 5G डेटा और जियो सिनेमा फ्री reliance jio diwali offer giving 23 days extra validity and jio cinema subscription - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance jio diwali offer giving 23 days extra validity and jio cinema subscription - Tech news hindi

Jio ने दिवाली से पहले फोड़ा ऑफर वाला बम, 23 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 5G डेटा और जियो सिनेमा फ्री

जियो, यूजर्स के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर लाया है। इस ऑफर में यूजर्स को फ्री में 23 दिन की ज्यादा वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। प्लान जियो सिनेमा के साथ आता है।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 11:06 AM
share Share
Follow Us on
Jio ने दिवाली से पहले फोड़ा ऑफर वाला बम, 23 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 5G डेटा और जियो सिनेमा फ्री

दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर लेकर हाजिर है। इस धमाकेदार ऑफर में आपको मोबाइल रिचार्ज कराने पर 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी का दिवाली ऑफर 365 दिन की रेग्युलर वैलिडिटी वाले प्लान के साथ दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 2999 रुपये है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर करती है। 

एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट भी कमाल के हैं। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड के साथ जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 

इन प्लान में भी एक साल की वैलिडिटी 
कंपनी 3178 रुपये वाले प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 730जीबी डेटा ऑफर करता है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कंपनी जियो सिनेमा और जियो टीवी का भी ऐक्सेस दे रही है। 

जियो के 3226 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। कंपनी इस प्लान में सोनी लिव के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।