Reliance AGM 2023: बडे़ धमाके करेगा Jio, आएगा नया 5G फोन, Jio Air Fiber की भी होगी एंट्री reliance industries agm 2023 expected new products launch - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़reliance industries agm 2023 expected new products launch - Tech news hindi

Reliance AGM 2023: बडे़ धमाके करेगा Jio, आएगा नया 5G फोन, Jio Air Fiber की भी होगी एंट्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज ऐनुअल जनरल मीटिंग है। इस मीटिंग में कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है। आज जियो फोन 5G से भी पर्दा उठ सकता है। कंपनी आज जियो एयर फाइबर के कमर्शियल लॉन्च बारे में भी जानकारी देगी।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 01:05 PM
share Share
Follow Us on
Reliance AGM 2023: बडे़ धमाके करेगा Jio, आएगा नया 5G फोन, Jio Air Fiber की भी होगी एंट्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आज ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM 2023) है। एजीएम 2023 की शुरुआत दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस सालाना बैठक में कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आज जियो के कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार आज जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) के कमर्शियल लॉन्च और कीमत की जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा आज जियो फोन 5G और 5G प्लान्स की भी एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।

जियो फोन 5G के लॉन्च की उम्मीद
जियो फोन 5G आज मार्केट में एंट्री कर सकता है। जियो फोन 5G के लिए कंपनी ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। कुछ दिन पहले BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर मॉडल नंबर JBV161W1 और JBV162W1 वाले दो जियो फोन को देखा गया था। जियो फोन 5G Unisoc या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है। इनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रहने की संभावना है।

कंपनी आज मीटिंग में इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए जियो भारत 4G फोन के बारे में भी कोई अपडेट दे सकती है। इस फोन की कीमत 999 रुपये है। जियो भारत फोन प्लैटफॉर्म के साथ कंपनी अपने '2G फ्री इंडिया' प्रोग्राम को गति देना चाहती है। इस प्लैटफॉर्म को खासतौर से देश के 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे भी इंटरनेट वाले फोन को यूज कर सकें। 

जियो फाइबर का कमर्शियल लॉन्च
कंपनी ने पिछले साल एयर फाइबर 5G हॉटस्पॉट डिवाइस का ऐलान किया था। यह प्रोडक्ट अभी तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। जियो एयर फाइबर एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है, जो घर और ऑफिस में वायरलेस फाइबर जैसी 5G स्पीड ऑफर करेगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आज जियो एयर फाइबर की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दे सकती है। 

5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान
जियो एजीएम 2023 में यूजर्स के लिए डेडिकेटेड 5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स का ऐलान कर सकता है। अभी कंपनी अपने 4G प्लान्स में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। इसके साथ ही कंपनी देश के बाकी शहरों में जियो के 5G नेटवर्क की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दे सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार जियो की 5G सर्विस अब तक 7500 से ज्यादा एरिया में पहुंच चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।