पॉपुलर ब्रांड लाया क्रोम Smartwatch, मिल रहा ₹1000 डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत noise colorfit chrome smartwatch launched in india check price and all details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise colorfit chrome smartwatch launched in india check price and all details - Tech news hindi

पॉपुलर ब्रांड लाया क्रोम Smartwatch, मिल रहा ₹1000 डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

Noise ColorFit Chrome Smartwatch भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी इसे 1000 रुपये कम में खरीदने का मौका दे रही है। वॉच में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Jan 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on
पॉपुलर ब्रांड लाया क्रोम Smartwatch, मिल रहा ₹1000 डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच चौकोर डिजाइन, 10 दिन की बैटरी लाइफ और स्टेनलेस स्टील फ्रेम और 1.85-इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आती है। इसमें ऐप्स और सेटिंग्स को नेविगेट करने के लिए एक फंक्शनल क्राउन भी मिलता है। प्रीबुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी पूरे 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं, वॉच की कीमत, खासियत और ऑफर के बारे में सबकुछ...

मिल रहा 1000 रुपये कम में खरीदने का मौका
Noise ColorFit Chrome Smartwatch भारत में 5000 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगी और इसे 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से नॉइज इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसे कम कीमत में खरीदने का मौका भी दे रही है। दरअसल, कंपनी एक रिजर्वेशन पास लेकर आई है, जिसकी कीमत 499 रुपये है।

पास के साथ स्मार्टवॉच खरीदने वाले ग्राहक इसे 4,000 रुपये में खरीद सकेंगे यानी पूरे 1000 रुपये का डिस्काउंट। इतनी ही नहीं, पास से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को वॉच सबसे पहले डिलीवर की जाएगी। प्री-ऑर्डर पास के अन्य बेनिफिट्स भी हैं, जैसे की नॉइज लूना स्मार्ट रिंग की खरीद पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और नॉइज i1 स्मार्ट ग्लास पर 1,000 रुपये की छूट। इसे एलीट ब्लैक, एलीट सिल्वर और एलीट मिडनाइट गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।

Noise ColorFit Chrome की खासियत
चौकोर डिजाइन, मेटल फ्रेम और 1.85 इंच AMOLED डिस्प्ले के अलावा, ColorFit Chrome स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट भी मिलता है। कॉलिंग के लिए, वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है। वॉच में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस एक्सटेंडेड कॉलिंग रेंज का सपोर्ट करता है। इसमें एक रोटेटिंग क्राउन के अलावा पुश बटन भी है। कंपनी का कहना है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

इसमें 100 से ज्यदा कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट भी है। वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओएस पर काम करती है। वॉच में नॉइज हेल्थ सूट का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें स्लीप ट्रैकिंग, SpO2, 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस और पीरियड ट्रैकिंग शामिल है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन का सपोर्ट भी शामिल है। वॉच में नॉइज प्रोडक्टिविटी सूट भी है, जिसमें रिमाइंडर्स, वेदर अपडेट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, अलॉर्म, कैलकुलेटर और क्विक रिप्लाई शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।