महंगे लैपटॉप की होगी छुट्टी! Jio 31 जुलाई को ला रहा Smartphone से भी सस्ता Laptop
रिलायंस इस महीने के अंत में भारत में नया JioBook लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। ब्रांड 31 जुलाई को भारत में नई JioBook पेश करेगा। कंपनी ने अमेजन पर डिवाइस के कुछ स्पेक्स और फीचर्स को टीज़ किया है।

New JioBook Laptop Launch on 31 July: JioBook कंपनी का पहला लैपटॉप पिछले अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। JioBook की कीमत 20,000 रुपये से कम थी और ये लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SoC प्रोसेसर था जिसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया था। सॉफ्टवेयर की बात करें तो JioBook Android-आधारित OS द्वारा संचालित था। अब, कंपनी भारत में एक और किफायती लैपटॉप के लॉन्च की तैयारी कर रही है।
रिलायंस इस महीने के अंत में भारत में नया JioBook लैपटॉप लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड 31 जुलाई को भारत में नई JioBook का लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने अमेजन पर डिवाइस के कुछ स्पेक्स और फीचर्स को टीज़ किया है। आइए नए JioBook पर विस्तार से नजर डालें।
ये भी पढ़ें:- मात्र! ₹1050 में खरीदें Samsung का 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये 5G स्मार्टफोन
JioBook से जुड़ी डिटेल्स
न्यू JioBook, जो 31 जुलाई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, अमेजन लिस्टिंग के अनुसार सभी उम्र के लोग लैपटॉप को मनोरंजन और खेलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। लैपटॉप चलते-फिरते 4जी कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। हम यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि डिवाइस वाई-फाई सपोर्ट भी प्रदान करेगा। JioBook के पिछले वर्जन के विपरीत, अपकमिंग लैपटॉप में JioOS सॉफ्टवेयर है।
JioBook लैपटॉप Jio के कई ऐप्स के साथ आएगा। हुड के तहत, लैपटॉप ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा। लिस्टिंग में कहा गया है कि लैपटॉप एचडी वीडियो, ऐप्स के बीच मल्टीटास्क और इस SoC के साथ एडवांस्ड लर्निंग सॉफ्टवेयर चलाने में सक्षम होगा। JioBook पूरे दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। नए JioBook में सामने की तरफ एक वेबकैम भी होगा, जिसका उपयोग वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है। डिजाइन के मामले में, नए JioBook का वजन 990 होगा, जो लैपटॉप के लिए काफी हल्का है और 2022 मॉडल की तुलना में कम से कम 200 ग्राम हल्का है।
JioBook 2022 के फीचर्स
JioBook एंट्री-लेवल लैपटॉप होगा जिसमें 32GB स्टोरेज के साथ केवल 2GB रैम है। जियो के इस लैपटॉप में 1366 x 768 पिक्सल के साथ 11.6 इंच का डिस्प्ले है। Jio क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 665 SoC का उपयोग कर रहा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि उसका बजट लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा। लैपटॉप 4जी सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई को भी सपोर्ट करता है और इसमें एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा है। डिस्प्ले के टॉप पर डुअल स्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और 2MP वेबकैम है। Jio लैपटॉप का वजन लगभग 1.2 किलोग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।