Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cult shock x calling smartwatch with 10 days battery life launched at price 2999 - Tech news hindi

आ गई गोल एमोलेड डिस्प्ले वाली सस्ती वॉच, इसमें मजबूत डिजाइन और कॉलिंग सपोर्ट भी

स्पोर्ट्स ब्रांड कल्ट.स्पोर्ट ने स्पोर्ट्स और फिटनेस लवर्स के लिए नई Cult Shock X Smartwatch को लॉन्च किया है। इस वॉच में मजबूत और रग्ड डिजाइन के साथ गोल डायल मिलता है। देखें कीमत और फीचर्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 11:39 AM
share Share

स्पोर्ट्स ब्रांड कल्ट.स्पोर्ट ने स्पोर्ट्स और फिटनेस लवर्स के लिए नई Cult Shock X Smartwatch को लॉन्च किया है। इस वॉच में मजबूत और रग्ड डिजाइन के साथ गोल डायल मिलता है। वॉच दिखने में काफी रफ एंड टफ है और इसे खासतौस से आउटडोर एक्टिविटी या एक्सट्रीम कंडीशन में यूज करने के लिए डिजाइन किया है। वॉच में लंबी बैटरी लाइफ के साथ ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...

कलाई से लगा पाएंगे कॉल
कल्ट शॉक एक्स स्मार्टवॉच में 850 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है और इसके लिए वॉच में माइक और स्पीकर के साथ नंबर डायल करने के लिए क्विक डायल भी मिलता है। आप कल्ट वॉच ऐप के जरिए, वॉच के डेटा को स्मार्टफोन में एक्सेस कर सकते हैं।

वॉच में हेल्थ फीचर्स की भरमार
स्मार्टवॉच में ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। वॉच यूजर की हार्ट रेट, SpO2 और नींद को ट्रैक कर सकती है। इसके अलावा, वॉच में 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें डिजिटल और बीएमआई कैलकुलेटर भी है। कंपनी का दावा है कि वॉच 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 10 दिनों तक चलती है। इसके अलावा, वॉच में पेडोमीटर, सेडेंटरी रिमाइंडर, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर और ब्रीद मॉनिटर जैसे फीचर्स भी हैं।

कीमत 3000 रुपये से भी कम
कल्ट शॉक एक्स स्मार्टवॉच कैमो, ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर्स में आती है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और यह कल्टस्पोर्ट वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख