Jio-Airtel की बढ़ाई इस कंपनी ने टेंशन, 197 रुपये में 70 दिनों तक नहीं कटेगा फोन, SMS-डेटा भी फ्री
यहां हम एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 197 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आप दूसरी सिम को एक्टिवेट रखने के लिए कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये बेस्ट है:
Recharge Plan Under Rs 200: अगर आप 200 रुपये से कम में एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो बेहद लंबी वैलिडिटी के साथ आए। तो आपकी खोज यहां खत्म हो सकती हैं। क्योंकि यहां हम एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो 197 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं अगर आप अपनी दूसरी सिम को एक्टिवेट रखने के लिए कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्लान ढूंढ रहे हैं, तो ये प्लान आपके मतलब का है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्लान में रोज का खर्च 2.80 रुपये के करीब है। ये रिचार्ज प्लान एयरटेल या जियो का नहीं बल्कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का है। बीएसएनएल के पास पूरे 70 दिनों की वैलिडिटी वाला एक स्पेशल रिचार्ज प्लान है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं बीएसएनएल के इस खास प्लान के बारे में।
BSNL197 रुपये प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के 197 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस (लोकल और एसटीडी), डेली 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और 15 दिनों के लिए Zing म्यूजिक कंटेंट प्रदान करता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर 40 kbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकता है लेकिन ये बेनिफिट पहले 15 दिनों के लिए हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 15 दिनों के लिए मिलने वाले फ्रीबीज बेनिफिट्स समाप्त होने के बाद, ग्राहक वॉयस, डेटा और एसएमएस के लिए अलग से रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान बीएसएनएल के अधिकांश टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है। हालांकि, प्लान आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, इसकी जानकारी आप बीएसएनएल ऐप या वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अगर एयरटेल और जियो की बात करें तो इनके पास ऐसा कोई प्लान नहीं है जिसमे 200 रुपये से कम में इतने दिन की वैलिडिटी मिले।
ये भी पढ़ें:- Samsung ने किया कमाल: चुपके से 3,000 रुपए घटाई सबसे ज्यादा बिकने वाले इस 5G स्मार्टफोन की कीमत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।