Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offer gets 100 mbps internet speed free for 10 days in bharat fibre amrit utsav step to claim this offer - Tech news hindi

सभी ग्राहकों के लिए 100Mbps स्पीड पूरे 10 दिन FREE, पॉपुलर कंपनी लाई ऑफर, ऐसे करें क्लेम

Free 100 Mbps Broadband Speed: BSNL अपने ग्राहकों के लिए Bharat Fibre Amrit Utsav ऑफर लेकर आया है। जिसमें 10 दिनों के लिए मुफ्त में 100 Mbps तक स्पीड मिलेगी। कैसे करें क्लेम, देखें स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Aug 2023 08:22 AM
share Share

Broadband ग्राहकों की मौज, अब आप फ्री में 100 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। भारत की सबसे बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर में से एक टेल्को अपने ग्राहकों के लिए यह धांसू ऑफर लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं BSNL की। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने "भारत फाइबर अमृत उत्सव" ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत, बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच ब्रॉडबैंड (FTTH Broadband) ग्राहकों को 10 दिनों के लिए मुफ्त में 100 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करने की घोषणा की है। अगर आप भी बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सर्विस यूज कर रहे हैं, तो तुरंत इस ऑफर का लाभ उठाएं। कैसे करें क्लेन, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

BSNL Speed Upgrade Offer में कैसे करें क्लेम?

बीएसएनएल का कहना है कि यह ऑफर 15 अगस्त, 2023 से 15 सितंबर, 2023 तक चलेगा। ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए बस एक सिंपल प्रोसेस को फॉलो करना होगा। नीचे देखें स्टेप्स...

स्टेप 1. ऐप स्टोर से "My BSNL App" डाउनलोड करें और ऐप के भीतर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।

स्टेप 2. अपना फाइबर-टू-द-होम (FTTH) नंबर अपने अकाउंट में जोड़ें।

स्टेप 3. एक अलर्ट यूजर्स को स्पीड बूस्टर प्लान के तहत एलिजिबल नंबर्स के लिए ऑफर के लिए रजिस्टर करने के लिए कहेगा।

स्टेप 4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा।

स्टेप 5. स्पीड बूस्टर के लिए सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन पर, 48 घंटों के भीतर एफटीटीएच कनेक्शन पर 100 Mbps तक की बढ़ी हुई स्पीड एक्टिवेट हो जाएगी।

बढ़ी हुई इंटरनेट स्पीड 10 दिनों तक एक्टिव रहेगी।

ऑफर के लिए कस्टमर की एलिजिबिलिटी और कंडीशन
बीएसएनएल ने कहा कि यह लीमिटेड पीरियड ऑफर विशेष रूप से बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो 449, 499, 599 या 666 रुपये के मंथली प्लान के ग्राहक हैं और वर्तमान में जिनका स्टेटस एक्टिव है। लेकिन यह ध्यान रहें कि यदि ग्राहक का स्टेटस, ऑफर पीरियड के दौरान बिल न भरने के कारण डिस्कनेक्शन में बदल जाता है, तो ऑफर समाप्त हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए और इस लीमिटेड पीरियड ऑफर का आनंद लेने के लिए, बीएसएनएल ग्राहक माय बीएसएनएल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

 


(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें