Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi smartphone with 200MP camera system under 20000 rupees

200MP कैमरा वाले Redmi फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, कीमत हुई ₹20 हजार से कम

ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से 200MP कैमरा के साथ आने वाले Redmi फोन डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। वे Redmi Note 13 Pro को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 11:34 AM
share Share

नया फोन खरीदते वक्त आपको दमदार कैमरा की तलाश तो होगी है, ऐसे में अगर आप 20 हजार रुपये से कम में 200MP कैमरा वाला डिवाइस खरीद सकें तो कैसा रहेगा। खास छूट के चलते ग्राहकों को Redmi Note 13 Pro बेहतरीन वैल्यू पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। आइए इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं।

खास डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं Redmi फोन

शाओमी ने REDMI Note 13 Pro 5G को भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन इसे कई प्राइस कट मिले हैं और अब Amazon ने 19,210 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया है। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 1,750 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:सुबह उठते ही फोन की स्क्रीन देखते हैं आप? भारी पड़ सकती है ये आदत

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया डिवाइस खरीदें तो उन्हें 18,200 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस- आर्कटिक वाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

ऐसे हैं Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 5100mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W TurboCharge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 Pro बनाने का खर्च ₹50 हजार से कम, इतनी है फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के बैक पैनल पर 200MP मेन Samsung ISOCELL HP3 कैमरा सेंसर OIS+EIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर भी सेटअप का हिस्सा हैं। इस डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें