कीमत में सबसे बड़ी कटौती, ऑफर में ₹10,999 का मिल रहा यह 5G ओप्पो फोन, यह है खास oppo k12x 5g biggest price drop buy in just rs 10999 via flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo k12x 5g biggest price drop buy in just rs 10999 via flipkart

कीमत में सबसे बड़ी कटौती, ऑफर में ₹10,999 का मिल रहा यह 5G ओप्पो फोन, यह है खास

OPPO K12x 5G biggest price drop: 5G Smartphone खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो का एक धांसू 5G फोन अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO K12x 5G, जो ऑफर में फोन केवल 10,999 रुपये का मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
कीमत में सबसे बड़ी कटौती, ऑफर में ₹10,999 का मिल रहा यह 5G ओप्पो फोन, यह है खास

OPPO K12x 5G biggest price drop: 5G Smartphone खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो का एक धांसू 5G फोन अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OPPO K12x 5G, जो ऑफर में फोन केवल 10,999 रुपये का मिल रहा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट है जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में पहला ऐसा फोन है जो मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो बताता है कि इसमें 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी है।

यह स्प्लैश टच तकनीक को भी सपोर्ट करता है, जो गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल करने में मदद करता है। फोन IP54 रेटिंग और 7.68 एमएम स्लिम बॉडी के साथ आता है। कहां मिल रहा ऑफर और फोन में क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

सबसे कम कीमत में मिल रहा फोन

लॉन्च के समय, भारत में ओप्पो K12x 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन- ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट में आता है।

oppo k12x 5g biggest price drop

फ्लिपकार्ट पर फोन का 6GB+128GB वेरिएंट इस समय 12,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है लेकिन बैंक ऑफर के बाद यह 10,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। बैंक ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। अगर आप पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:88 इंच की TV स्क्रीन बना देगा यह छोटू डिवाइस, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

Oppo K12x 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

ओप्पो K12x 5G में 6.67 इंच का एचडी प्लस (1604x720 पिक्सेल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है, ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक है और यह डुअल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्प्लैश टच तकनीक को भी सपोर्ट करता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गीले हाथों से भी फोन को चलाने में मदद करता है। फोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक यूएफएस 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कलरओएस 14 के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:अमेजन पर सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला धांसू फोन, इतनी रह गई कीमत

फोटोग्राफीा के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।

फोन 5100mAh की बैटरी पैक करता है, जो 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ-साथ 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। 186 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 76.14x165.79x7.68 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।