OnePlus ने सबको किया हैरान, सस्ते में लाया टाइटेनियम वाले इयरबड्स; इतनी कीमत
टेक ब्रैंड OnePlus ने प्रीमियम फीचर्स वाले इयरबड्स OnePlus Buds V को कम कीमत पर पेश कर दिया है। इनमें टाइटेनियम ड्राइवर्स दिए गए हैं और AI आधारित नॉइस कैंसिलेशन का फायदा मिलता है।
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने प्रीमियम डिवाइसेज के साथ मार्केट में अपनी पहचान बनाई थी लेकिन अब अफॉर्डेबल प्राइस पर ग्राहकों को हाई-एंड फीचर्स का मजा दे रही है। ब्रैंड ने अपनी होम कंट्री में OnePlus Buds V इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी वाले इन TWS इयरबड्स में टाइटेनियम प्लेटेड साउंड ड्राइवर्स दिए गए हैं।
कम कीमत के बावजूद OnePlus Buds V में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं और तीन कस्टम प्रीसेट साउंड मोड्स मिलते हैं। इन इयरबड्स में AI पर आधारित नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है, जिससे कॉलिंग के दौरान बिल्कुल साफ आवाज सुनाई दे। नए वियरेबल्स Android 7 और इसके बाद वाले वर्जन्स पर काम कर रहे एंड्रॉयड फोन्स के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही इनमें टच-कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
ऐसे हैं OnePlus Buds V के फीचर्स
इयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम प्लेटेड डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिससे बेहतर bass के साथ क्लियर ऑडियो सुनाई देता है। इन इयरबड्स में Dolby Panoramic Sound का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे Dolby Atmos सपोर्ट वाले वनप्लस स्मार्टफोन्स के साथ कहीं बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इनमें प्री-इंस्टॉल्ड कस्टमाइज्ड साउंड मोड्स- बैलेंस्ड, डीप बास और क्लियर एंड ब्राइट नाम से दिए गए हैं।
प्रीसेट्स के अलावा यूजर्स HeyMelody ऐप में जाकर खुद इक्वलाइजर सेटिंग्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। AI नॉइस कैंसिलेशन के अलावा इनमें मिलने वाले डुअल माइक्रोफोन कॉलिंग का एक्सपीरियंस अच्छा कर देते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इनसे 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा और केस के साथ ये 38 घंटे तक म्यूजिक सुना सकते हैं। इनमें USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इतनी है OnePlus Buds V की कीमत
नए वनप्लस इयरबड्स की कीमत चीन में 179 युआन (करीब 2,100 रुपये) रखी गई है। इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर डिस्काउंट के बाद केवल 149 युआन (करीब 1,700 रुपये) खर्च करने होंगे। ये ब्लू, सिल्वर सैंड वाइट और शैडो ब्लैक कलर्स में उपलब्ध हैं और इनकी सेल 25 मार्च से शुरू होगी। बाद में इन्हें भारत या अन्य मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।