Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़three oneplus 5g phones get latest oneplus 14 update with february 2024 security patch - Tech news hindi

OnePlus यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, तीन पुराने 5G फोन एकदम नए हो गए; जानें कैसे

वनप्लस की ओर से इसके 3 पुराने स्मार्टफोन्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT को फरवरी, 2024 का सिक्योरिटी पैच दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 March 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

कोई भी स्मार्टफोन तभी तक नया रहता है, जब तक उसमें लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहें। यही वजह है कि ग्राहकों को ऐसे फोन खरीदने की सलाह दी जाती है, जिन्हें लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहें। चुनिंदा ब्रैंड्स का फोन खरीदने से जुड़ी अच्छी बात यह है कि उनमें लंबे वक्त तक स्मार्ट फीचर्स मिलते रहते हैं और OnePlus भी उनमें से एक है। 

कंपनी की ओर से अब तीन पुराने डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया गया है। इन डिवाइसेज की लिस्ट में OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT शामिल हैं। इन डिवाइसेज को अब OxygenOS 14.0.0.500 अपडेट मिलने लगा है और इसके साथ ही नए फीचर्स का फायदा भी दिया गया है। यह अपडेट इन डिवाइसेज में कई सुधार लेकर आया है। 

यह भी पढ़ें: 32MP सेल्फी कैमरा वाले दो Xiaomi 5G फोन हुए लॉन्च, फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशंस

लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच अपडेट का हिस्सा
लेटेस्ट अपडेट के साथ OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT को फरवरी, 2024 का सिक्योरिटी पैच दिया गया है। इसका मतलब है कि डिवाइसेज पहले से ज्यादा सुरक्षित हुए हैं और कई मौजूदा बग्स को फिक्स किया गया है। इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क और WiFi कनेक्टिविटी बेहतर की गई है। 

लेटेस्ट अपडेट्स में हुए बदलावों की बात करें तो लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के अलावा सिस्टम परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा बेहतर नेटवर्क कनेक्शंस के साथ यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। 

कई फेज में रोलआउट हो रहा है अपडेट
लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर वर्जन OnePlus 9 के लिए LE2111_14.0.0.500(EX01), OnePlus 9 Pro के लिए LE2121_14.0.0.500(EX01) और OnePlus 9RT के लिए MT2111_14.0.0.500(EX01) है। यह अपडेट कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है और अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें