IPL 2024: एकदम फ्री में मिलेगा IPL का मजा, स्मार्ट टीवी या फोन.. ऐसे देखें लाइव
क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट Indian Premier League (IPL) 2024 शुरू हो रहा है और इसे एकदम फ्री में स्ट्रीम किया जा सकेगा। फैन्स 22 मार्च से शुरू हो रहे इवेंट के मैच Jiocinema और Star Network पर देख पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2024 का सबसे बड़ा इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 कल यानी कि 22 मार्च से शुरू हो रहा है। अच्छी बात यह है कि IPL 2024 के सारे मैच एकदम फ्री में स्ट्रीम किए जा सकेंगे और इन्हें देखने के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं छोटी से लेकर बड़ी स्क्रीन तक आप कैसे सारे मैच लाइव देख सकते हैं।
22 मार्च को IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है और भारत ही नहीं, बाकी देशों में भी यह मैच लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के स्ट्रीमिंग राइट्स Jio के पास हैं और JioCinema ऐप ये मैच देखने का सबसे आसान तरीका है।
बड़ी TV स्क्रीन पर ऐसे देखें IPL 2024
अगर आप केबल या सैटेलाइट टीवी के जरिए IPL 2024 के मैच देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Star Network इन्हें ब्रॉडकास्ट करेगा। स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में मैच देखे जा सकेंगे। इसके अलावा अगर आपके पास Smart TV है तो आप JioCinema ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर फ्री में स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।
स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ऐसे देखें IPL
स्मार्टफोन या लैपटॉप की स्क्रीन पर IPL टूर्नामेंट लाइव देखना चाहें तो आपको JioCinema ऐप या फिर वेबसाइट पर जाना होगा। लैपटॉप स्क्रीन पर आपको https://www.jiocinema.com/ पर जाना होगा और आप स्ट्रीमिंग शुरू कर पाएंगे। इसके अलावा Android और iOS दोनों में JioCinema ऐप डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है।
भारत के बाहर रहने वाले लोग Crickbuzz App, Willow TV, Fox Sports और Yupp TV जैसी ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स पर इस इवेंट की स्ट्रीमिंग की जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।