आ गया 2025 का पहला फोल्डेबल फोन, कीमत 35 हजार रुपये, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा भी
Nubia Flip 2: नूबिया ने आधिकारिक तौर पर जापान में अपना दूसरा फोल्डेबल फोन फ्लिप 2 लॉन्च कर दिया है। नया फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आया है। बता दें कि कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
नूबिया ने आधिकारिक तौर पर जापान में अपना दूसरा फोल्डेबल फोन फ्लिप 2 लॉन्च कर दिया है। नया फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड लेकर आया है। बता दें कि कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। नए फोल्डेबल फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। यह 2025 में लॉन्च हुआ पहला फोल्डेबल फोन भी है और इसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। नए फोन में क्या है खास, चलिए एक नजर डालते हैं...
Nubia Flip 2 के स्पेसिफिकेशन
इस नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव कवर स्क्रीन है। कंपनी ने ओरिजिनल फ्लिप की गोल स्क्रीन को रैक्टेंगुलर स्क्रीन से बदल दिया है। इसमें 422x682 पिक्सेल के रिजॉल्यूशन वाला 3 इंच का डिस्प्ले है, जो फोन को खोले बिना, ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स और नोटिफिकेशन तक क्विक एक्सेस प्रदान करता है।
मेन स्क्रीन में अभी भी 6.9 इंच का OLED पैनल है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन है। ऊपर की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। जबकि, फ्लिप 2 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सेल का है, और पोर्ट्रेट फोटो में थोड़ा बैकग्राउंड ब्लर जोड़ने के लिए 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर भी है। फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी D7300X प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोन अभी भी एंड्रॉयड 14 पर चलता है, और इसकी वेबसाइट पर अपडेट पॉलिसी की कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन को पावर देने के लिए, इसमें 4300mAh की बैटरी है, जिसे फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
ड्यूरेबिलिटी के मामले में फ्लिप 2 अपनी पकड़ बनाए रखता है। कंपनी का कहना है कि फोन IPX2 वॉटर रेजिस्टेंट और IP4X डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, यानी यह बिना किसी समस्या के हल्के पानी के छींटों को और धूल को संभाल सकता है। इसके अलावा, एडिशनल सिक्योरिटी के लिए, फोन में फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट रिकग्निशन भी शामिल हैं।
इतनी है कीमत
कंपनी ने फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस जापान के बाजार में उतारा है.,, जहां इसकी कीमत ¥64,080 (लगभग 35 हजार रुपये) है। यह ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।