Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dual screen phone lava blaze duo and agni 3 at lowest price during amazon great republic day

₹14,999 में दो एमोलेड स्क्रीन वाला 5G फोन, धूम मचा रही अमेजन की यह पैसा वसूल डील

Amazon Great Republic Day Sale: अगर आप दो स्क्रीन वाला यूनिक फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Lava Agni 3 5G और Lava Blaze Duo आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। अमेजन पर चल रही सेल में ये दोनों ही मॉडल बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on

Amazon Great Republic Day Sale में अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है। अगर आप दो स्क्रीन वाला यूनिक फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Lava Agni 3 5G और Lava Blaze Duo आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। दोनों ही फोन बैक पैनल पर छोटी सी सेकेंडरी स्क्रीन मिल जाती है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए यूज किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि अमेजन पर चल रही सेल में ये दोनों ही मॉडल बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। एक मॉडल तो सेल में ऑफर्स के बाद 15,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। चलिए एक-एक कर इन दोनों फोन्स पर मिल रही डील्स के बारे में बताते हैं…

amazon great republic day sale

Lava Blaze Duo 5G

लॉन्च के समय, इसके बेस 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये थी। लेकिन अमेजन सेल के टीजर पेज के अनुसार, सेल में मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर 1.58 इंच की छोटी एमोलेड स्क्रीन भी है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए यूज किया जा सकता है। फोन मीडियाटेक डाइमेसिटी 7025 प्रोसेसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 66W चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें:नए साल पर सस्ता हुआ Google Pixel 8A, खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
amazon great republic day sale

Lava Agni 3 5G

लॉन्च के समय, इसके बेस 8GB+128GB (विद चार्जर) वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये थी। लेकिन अमेजन सेल के टीजर पेज के अनुसार, सेल में मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर इसे 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। ऑफर्स की डिटेल्स आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू, पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच 1.5K (1200x2652 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर 1.74 इंच की छोटी एमोलेड स्क्रीन भी है, जिसे अलग-अलग कामों के लिए यूज किया जा सकता है, जैसे कि कॉल और मैसेज का रिप्लाई करना, सेल्फी लेना और म्यूजिक कंट्रोल करना। फोन मीडियाटेक डाइमेसिटी 7300X प्रोसेसर है। फोन में सोनी सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सेल का कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 33W चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें