Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise buds trooper tws earbuds launched in india at price rs 999

45 घंटे चलने वाले स्टाइलिश ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, कीमत केवल 999 रुपये

Noise ने भारत में Noise Buds Trooper TWS को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स फुल चार्ज में 45 घंटे तक चल सकते हैं। ईयरबड्स की कीमत 1,000 रुपये से भी कम है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान है, तो नॉइज के नए ईयरबड्स एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। Noise ने भारत में Noise Buds Trooper TWS को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स फुल चार्ज में 45 घंटे तक चल सकते हैं। इसमें LED लाइट्स के साथ-साथ कई खास फीचर्स मिलते हैं। ईयरबड्स की कीमत 1,000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन ईयरबड्स के बारे में सबकुछ…

noise buds trooper tws earbuds launched in india at price rs 999

Noise Buds Trooper की कीमत और उपलब्धता

नॉइज बड्स ट्रॉपर TWS की कीमत 999 रुपये है और यह आज से उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ईयरबड्स को अमेजन इंडिया और नॉइज इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे नाइट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, माइटी व्हाइट और फिएरी येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:50MP कैमरे वाला नया फोन ला रहा सैमसंग, सामने आई लॉन्च डिटेल, ये होगा खास

Noise Buds Trooper के बेसिक स्पेसिफिकेशन

नॉइज बड्स ट्रूपर ईयरबड्स में 13 एमएम के ड्राइवर लगे हैं और इसमें ब्रीदिंग एलईडी के साथ आइकॉनिक वाइजर डिजाइन है, जो इसके लुक को खूबसूरत बनाता है। यह स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 पर काम करता है।

ईयरबड्स में हाइपरसिंक तकनीक के लिए सपोर्ट भी मिलता है, जिससे तेज और ईजी वन-स्टेप कनेक्शन मिलता है। बैकग्राउंड शोर को कम करने के लिए इसमें एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) तकनीक के साथ क्वाड-माइक सेटअप है।

noise buds trooper tws earbuds launched in india at price rs 999

फुल चार्ज में 45 घंटे की बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि बड्स ट्रूपर TWS में 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह इंस्टाचार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 150 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है।

अमेजन पर बेस्ट ईयरबड्स डील्स देखने के लिए क्लिक करें

ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग केस में बैटरी स्टेटस बताने के लिए चार्जिंग इंडिकेटर भी दिए गए हैं। इसमें 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी है, जो लैग को दूर करती है और गेमप्ले, स्ट्रीमिंग कंटेंट और बहुत कुछ के साथ बेहतरीन ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन प्रदान करता है।

बड्स ट्रूपर TWS का डाइमेंशन 4.8x5.4x3.0 सेमी है और इसका वजन 41.8 ग्राम है। पानी, पसीने और छींटों से सुरक्षित रहने के लिए, यह IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें