Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oneplus 13 launced with Snapdragon 8 Elite processor and up to 24GB ram here is the price

इंतजार खत्म! 24GB रैम और सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला OnePlus 13 लॉन्च, ऐसे हैं फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से इसका फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी और सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 07:55 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही थीं और इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च कर दिया गया है। ब्रैंड ने अपनी होम कंट्री चीन में लेटेस्ट डिवाइस को सबसे पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ पेश किया है। इसमें फ्लैगशिप BOE डिस्प्ले के अलावा 6000mAh क्षमता वाला फास्ट चार्जिंग बैटरी और IP69 प्रोटेक्शन रेटिंग दी गई है।

सबसे पहले चीन में लॉन्च होने के बाद OnePlus 13 को अगले कुछ महीनों में ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस डिवाइस के मुख्य हाइलाइट्स की बात करें तो OnePlus 13 में Dolby Vision सपोर्ट वाला डिस्प्ले और Hasselblad फ्लैगशिप ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कंपनी ने अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी है, साथ ही इसे 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ इसमें 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:क्या आपके पास है OnePlus स्मार्टफोन? जानें कब मिलेगा लेटेस्ट Android 15 अपडेट

ऐसे हैं OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के नए डिवाइस में BOE का फ्लैगशिप X2 OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits तक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑथेंटिकेशन के लिए मिलता है। यह अपग्रेडेड IP69 रेटिंग के साथ आया है, यानी पानी और धूल से इसके खराब होने का कोई डर नहीं। फोन में Snapdragon 8 Elite चिप के साथ 24GB तक (12GB इंस्टॉल्ड+12GB वर्चुअल) रैम मिलती है।

Oneplus 13

कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर Hasselblad की ब्रैंडिंग वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट वाले 50MP प्राइमरी Sony कैमरा सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए OnePlus 13 में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 मिलता है। साथ ही फोन की 6000mAh बैटरी 1000W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:OnePlus फोन में ग्रीन लाइन और मदरबोर्ड से जुड़ी दिक्कत, कंपनी ने ऐसा करने को कहा

इतनी है OnePlus 13 की कीमत

चाइनीज मार्केट में लॉन्च डिवाइस की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 4,499 चाइनीज युआन (करीब 53,100 रुपये) रखी गई है। वहीं टॉप 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 चाइनीज युआन (करीब 70,800 रुपये) तक जाती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- वाइट, ऑब्सिडियन और ब्लू में लॉन्च हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें