कन्फर्म: 7 जनवरी को धमाल मचाने आ रहा Motorola का नया फोन, मिलेगी 12GB रैम, 50MP Quad कैमरा, 2 दिन चलेगी बैटरी
Motorola G05 फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। Motorola G05 की फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट से फोन को लॉन्च डेट, फीचर्स का खुलासा हो गया है
मोटोरोला ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Moto G15, Moto G15 Power और Moto E15 के साथ Moto G05 को लॉन्च किया था। अब Motorola G05 फोन भारतीय बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। Motorola G05 की फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट से फोन को लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेक्स का खुलासा हो गया है:
Motorola G05 की इंडिया लॉन्च डेट
फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट यह कन्फर्म होता है कि Motorola G05 फोन 7 जनवरी, 2025 को भारत में लॉन्च होगा। इसके साथ ही Moto G05 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि हो गई है। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में:
Motorola G05 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, IP52 वॉटर रेपेलेंट और वॉटर टच तकनीक के साथ 6.67″ पंच-होल डिस्प्ले है। आप अपने हाथ गीले होने पर भी फोन चला सकते हैं। यह 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला बनने जा रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G81 Extreme Octa Core प्रोसेसर है। इस फोन कि खासियत इसमें मिलने वाली 5200mAh बैटरी है जो 2 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है।
Motorola G05 फोन प्रीमियम विगन लेदर डिज़ाइन के साथ आने वाला है। फोन एंड्रायड 15 पर चलेगा और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आने वाला है। Motorola G05 फोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो यह फोन 50MP क्वैड पिक्सेल कैमरा सिस्टम के साथ आने वाला है। साउंड के लिए फोन में आपको ड्यूल डॉल्बी अट्मोस स्टीरियो स्पीकर मिलने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।