8,449 रुपये में खरीदें कलर बदलने वाला फोन; 12GB रैम, 50MP के धांसू कैमरा से है लैस
itel Color Pro 5G at Discount: itel डेज सेल में कम कीमत में फोन को खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। क्योंकि itel की ये सेल 2 जनवरी को खत्म होने वाली है। इस सेल में यह फोन बैंक डिस्काउंट के बाद 8449 रुपये में खरीदा जा सकता है।
itel Color Pro 5G at Discount: अगर आप 10 हजार रुपए से कम के बजट में एक अच्छा दिखने और फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो itel Color Pro 5G एक बेस्ट ऑप्शन है। itel डेज सेल में कम कीमत में फोन को खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। क्योंकि itel की ये सेल 2 जनवरी को खत्म होने वाली है। इस सेल में यह फोन बैंक डिस्काउंट के बाद 8449 रुपये में खरीदा जा सकता है। itel Color Pro 5G में 50MP AI का कैमरा और कलर बदलने वाला बैक मिलेगा।
itel Color Pro 5G पर जबरदस्त छूट
itel के इस फोन पर बैंक डिस्काउंट के साथ 1,550 रुपये की छूट मिल रही है। फोन 4GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट को 9999 रुपये में लॉन्च किया गया है। itel सेल में यह फोन 8,449 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में 4 जीबी रैम, और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 8 जीबी तक रैम को एक्सपेंड भी कर सकता है।
फोन को एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। फोन को IDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 750 रुपये की छूट दी जा रही है। पुराने फोन को बदलकर आप 7000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
itel Color Pro 5G में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
itel के इस फोन में 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ IPS डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट अच्छा परफॉरमेंस देता है। फोन में 4 जीबी रैम, और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 8 जीबी तक रैम को एक्सपेंड भी कर सकता है। itel के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है, जिसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 8MP AI सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरा में पैनोरमा मोड, प्रो मोड, AR शॉट और टाइम लैप्स मिलते हैं। itel Color Pro 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है फोन में 18W सपोर्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।