Mivi Superpods Concerto Review: म्यूजिक लवर्स के लिए परफेक्ट इयरबड्स के फीचर्स प्रीमियम
लोकप्रिय ऑडियो टेक कंपनी Mivi ने भारतीय मार्केट में बीते दिनों अपने लेटेस्ट इयरबड्स Mivi SuperPods Concerto नाम से पेश किए हैं और इनमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए बताएं कि इन इयरबड्स के साथ हमारा अनुभव कैसा रहा।

ऑडियो वियरेबल्स का मार्केट पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है और एक्सेसरीज ब्रैंड Mivi ने अपनी खास पहचान बनाई है। अब कंपनी SuperPods Concerto नाम से प्रीमियम डिजाइन वाले स्टाइलिश इयरबड्स लेकर आई है। इनमें ढेरों इनोवेटिव फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसा एक्सपीरियंस इन इयरबड्स के जरिए देते हैं। हमने ये इयरबड्स करीब दो सप्ताह तक यूज किए गए और अब इनका रिव्यू आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
यूनीक डिजाइन वाले इयरबड्स
सबसे पहली चीज हो आपको इंप्रेस करेगी, वह है इन इयरबड्स का डिजाइन। ये बेहद खास यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आते हैं और क्लासी डिजाइन ऑफर करते हैं। केस और इयरबड्स दोनों पर ही ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। बॉक्स कंटेंट्स की बात करें तो इसमें इयरबड्स के अलावा टाइप-C चार्जिंग केबल और अलग-अलग साइज के इयरटिप्स दिए गए हैं।

कॉम्पैक्ट साइज के अलावा इन इयरबड्स को यूज करना हमें आरामदायक लगा। यूजर्स अपने कानों के हिसाब से इयरटिप्स बदल सकते हैं। परफेक्ट साइज के सिलिकॉन टिप्स के चलते ये कानों से गिरते नहीं और लंबे वक्त तक इन्हें इस्तेमाल करने पर थकान महसूस नहीं होती।
मिलता है कॉन्सर्ट जैसा एक्सपीरियंस
नए Mivi इयरबड्स से बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिलता है और ये चुनिंदा ऑडियो फीचर्स के चलते किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट में रहने जैसा फील देते हैं। इनमें Dolby Audio या ANC फीचर्स को आसानी से इनेबल और डिसेबल करने का विकल्प दिया गया है। साथ ही ये Hi-Res LDAC सपोर्ट ऑफर करते हैं। हमें साउंड क्लैरिटी और इमर्सिव एक्सपीरियंस को लेकर ये इयरबड्स प्रभावशाली लगे।

यूजर्स इयरबड्स के फीचर्स को Mivi के डेडिकेटेड ऑडियो ऐप के जरिए चेंज कर सकते हैं। साथ ही इनमें कंपनी के 3D स्टेज साउंड टेक का सपोर्ट दिया गया है और डेप्थ के अलावा स्पेशल एक्युरेसी फीचर्स मिलते हैं। कॉलिंग के दौरान ANC के चलते हमें सही परफॉर्मेंस मिली, हालांकि ज्यादा शोरगुल में यह ANC अल्ट्रा-प्रीमियम इयरबड्स जितना प्रभावी नहीं होता।
SuperPods Concerto में मिलने वाले टच कंट्रोल्स के चलते म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने से लेकर कॉल्स आंसर करने या फिर वॉइस असिस्टेंट इनेबल करने तक में हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। गेमिंग मोड के चलते इन इयरबड्स के साथ आसानी से गेमिंग की जा सकती है और लो-लेटेंसी का फायदा मिलता है।

बैटरी से नहीं करना होगा समझौता
अच्छी बात यह रही कि हमें SuperPods Concerto को रिव्यू पीरियड के दौरान बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर ये इयरबड्स 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करता है और हमारे यूजेस के दौरान यह दावा सही जान पड़ा। घंटों म्यूजिक सुनने और कॉलिंग के बाद भी अच्छी बैटरी लाइफ मिली। USB Type-C पोर्ट के चलते इन्हें यूनिवर्सल चार्जर की मदद से चार्ज करना आसान हो जाता है।

खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आपको खासकर हाई-क्वॉलिटी म्यूजिक का एक्सपीरियंस लेना है तो SuperPods Concerto अच्छी चॉइस हो सकते हैं। खास तौर से इन इयरबड्स की अफॉर्डेबिलिटी के चलते ये बेहतरीन वैल्यू वाला बोल्ड ऑप्शन हैं। इतना जरूर है कि 1999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे Mivi इयरबड्स आपके पास हों तो लोग इन्हें नोटिस जरूर करेंगे और आप इन्हें आसानी से फ्लेक्स कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।