Mivi SuperPods Opera Review: बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस और डिजाइन में प्रीमियम
ऑडियो ब्रैंड Mivi की ओर से भारतीय मार्केट में बीते दिनों नए वियरेबल्स Mivi SuperPods Opera लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में प्रीमियम डिजाइन के साथ अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है। यहां आप इनका रिव्यू पढ़ सकते हैं।
भारतीय ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड Mivi के पास वायरलेस इयरबड्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी के वियरेबल्स खूब पसंद किए जाते हैं। बीते दिनों स्पेशल ऑडियो सपोर्ट वाले TWS इयरबड्स SuperPods Opera नाम से लॉन्च किए गए हैं। हमें ये इयरबड्स रिव्यू करने का मौका मिला और करीब तीन सप्ताह इन्हें यूज करने के बाद हम ऑडियो परफॉर्मेंस से लेकर लुक और फील तक, अपना अनुभव आपके साथ शेयर कर रहे हैं। आइए बताएं कि बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाए गए ये इयरबड्स खास क्यों हैं और कौन सी बातें इन्हें अन्य विकल्पों से अलग बनाती हैं।
सबसे हटकर क्रोम फिनिश वाला डिजाइन
Mivi SuperPods Opera का डिजाइन सबसे खास है और इसके केस पर ऊपर रिफ्लेक्टिव क्रोम फिनिश वाली सिल्वर कोटिंग दी गई है। यानी कि इनपर आप अपना चेहरा देख सकते हैं। ओवल शेप के इन कॉम्पैक्ट इयरबड्स का स्टेम भी इसी फिनिश के साथ आता है। ऐसे में इन्हें यूज करने पर भी आप अलग दिखेंगे। हमें यह डिजाइन अच्छा और प्रैक्टिकल लगा। सिलिकॉन टिप के चलते इन्हें पहनना काफी आरामदायक रहता है और इनके कानों से गिरने का डर नहीं रहता।
बॉक्स कंटेंट्स की बात करें तो इयरबड्स के अलावा बॉक्स में वारंटी कार्ड, दो अलग-अलग साइज के इयर टिप्स और टाइप-A टू टाइप-C चार्जिंग केबल मिलता है।
इन खास ऑडियो फीचर्स ने हमें किया इंप्रेस
सिर्फ डिजाइन ही नहीं, ऑडियो क्वॉलिटी के मामले में भी Mivi SuperPods Opera इयरबड्स प्रभावित करते हैं और जबरदस्त हैं। इनमें कई खास ऑडियो फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे आप म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस कस्टमाइज कर सकते हैं। Hi-Res वायरलेस ऑडियो के साथ हमें भी क्लियर वोकल्स और इंस्ट्रूमेंट्स सुनाई दिए और अच्छे डीटेल्स मिले। इसके अलावा स्पेशल ऑडियो फीचर के साथ और भी रिच म्यूजिक-लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आपको लाउड म्यूजिक सुनना पसंद है तो वॉल्यूम बूस्टर ऑन किया जा सकता है।
कई यूजर्स को अपने हिसाब से ऑडियो प्रोफाइल कस्टमाइज करना पसंद होता है और यह विकल्प भी Mivi SuperPods Opera के साथ मिल रहा है। 3D साउंड स्टेज एकदम इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर करता है। क्वॉड माइक और AI-ENC के साथ कॉलिंग में भी कोई दिक्कत नहीं आती। खास बात यह है कि इन सभी फीचर्स को Mivi Audio ऐप की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है और इयरबड्स में मिलने वाले टच कंट्रोल्स के साथ भी आप म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने, स्पेशल ऑडियो ऑन-ऑफ करने जैसे काम कर पाते हैं।
बैटरी लाइफ और चार्जिंग दोनों बढ़िया
Mivi इयरबड्स बैटरी लाइफ के मामले में बिल्कुल परेशान नहीं करेंगे क्योंकि फुल चार्ज पर केस के साथ इनसे 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया जा रहा है। हमारी टेस्टिंग के दौरान भी लो-बैटरी की शिकायत नहीं मिली और कई घंटे तक लगातार म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा इनके साथ आसानी से मिल जाता है। अच्छी बात ये है कि इन्हें फुल चार्ज होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और केवल 10-15 मिनट तक चार्ज करने के बाद आप घंटों म्यूजिक सुन सकते हैं।
इयरबड्स को एकसाथ दो डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है और इनमें मिलने वाले टच कंट्रोल्स के साथ म्यूजिक प्ले-पॉज करने, गाने बदलने या फिर कॉल रिसीव करने जैसे काम बिना फोन को हाथ लगाए किए जा सकते हैं। इन्हें लंबे वक्त तक इस्तेमाल करना भी आरामदायक है और ये कंफर्टेबल फील होते हैं।
आपको खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है और वायरलेस इयरबड्स से आपको अच्छे म्यूजिक के साथ प्रीमियम फील चाहिए तो Mivi SuperPods Opera आपको जरूर पसंद आएंगे। खासकर, Mivi Audio ऐप के साथ मिलने वाले फीचर्स और आसान कस्टमाइजेशम ऑप्शंस के चलते आप पसंद के हिसाब से ऑडियो आउटपुट में बदलाव कर सकते हैं। 3D साउंड स्टेज और Hi-Res वायरलेस ऑडियो जैसे ऑप्शंस इन्हें सेगमेंट में दमदार विकल्प बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।