Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Blaze Duo 5G Launched in India With Segment First dual Display phone 64MP camera starting price 1499 rupees

Lava का कमाल: 16GB रैम, 2 डिस्प्ले, 64MP कैमरा के साथ लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन

लावा ने अपने बजट ड्यूल डिस्प्ले फोन Lava Blaze Duo 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 16GB रैम मिल जाती है। फोन में एक सेकेंडरी AMOLED रियर स्क्रीन है जिसे कंपनी इंस्टास्क्रीन कहती है। जानिए Lava Blaze Duo 5G की कीमत और फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Lava Blaze Duo 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

लावा ब्लेज़ डुओ 5G को दो कलर सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में पेश हुआ है। यह डिवाइस 128GB स्टोरेज के साथ 6GB और 8GB वैरिएंट में उपलब्ध है। लावा ब्लेज़ डुओ 5जी के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन 20 दिसंबर से अमेजन इंडिया से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इस लावा फोन को आप एचडीएफसी बैंक कार्ड का यूज करके 2000 रुपये की तत्काल छूट के साथ खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:HMD चुपके से लाया एक नया एंट्री-लेवल फोन; मिलेगी 5000mAh बैटरी, दमदार प्रोसेसर

Lava Blaze Duo 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

लावा ब्लेज़ डुओ 5जी में पीछे की तरफ 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले है, जो लावा अग्नि 4 5G के 1.74 इंच के सेकेंडरी इंस्टास्क्रीन से थोड़ा छोटा है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67″ FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।

फोन बिना किसी ब्लोटवेयर के एंड्रॉइड 14 चलाता है, और कंपनी ने वादा किया है कि एंड्रॉइड 15 अपडेट जल्द ही उपलब्ध होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लावा ब्लेज़ डुओ 5G में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP प्राइमरी सोनी सेंसर और 2MP मैक्रो यूनिट है। आगे की तरफ, ब्लेज़ डुओ 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन में एक सेकेंडरी AMOLED रियर स्क्रीन है जिसे कंपनी इंस्टास्क्रीन कहती है। यह आपको कॉल रिसीव करने, मेसेज देखने, सेल्फी शूट करने के लिए रियर कैमरे का यूज करने और म्यूजिक प्लेयर, स्टेप्स और कैलोरी ट्रैकर, वॉयस रिकॉर्डर, टाइमर, स्टॉपवॉच जैसे ऐप का उपयोग करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus यूजर्स को तोहफा: इस फोन पर मिला अपडेट, बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें