HMD ने चुपके से लॉन्च किया एक नया एंट्री-लेवल फोन; मिलेगी 5000mAh बैटरी, दमदार प्रोसेसर
HMD Arc Launched: एचएमडी ने चुपचाप Arc नाम से एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 के गो एडिशन के साथ आया है। इस फोन का सबसे खास फीचर इसकी 5000mAh बैटरी है।
HMD Arc Launched: एचएमडी ने चुपचाप Arc नाम से एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश किया है। यह फोन थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। इसे ब्रांड की थाईलैंड की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। अभी तक HMD Arc फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन में एंट्री लेवल स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स हैं। यह फोन एंड्रॉयड 14 के गो एडिशन के साथ आया है। चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं HMD Arc के फीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:
HMD Arc के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
HMD आर्क में 6.52-इंच HD+ 1280×576 एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 460 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ रिपेयरेबल डिज़ाइन भी है। फोन में हुड के तहत बजट स्मार्टफोन के साथ आने वाला दमदार Unisoc 9863A चिपसेट है। डिस्प्ले में टियरड्रॉप नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा है।
फोन में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ आता है। HMD Arc को ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया और लाइट गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एंड्रॉयड 14 (गो वर्जन) चलाता है। फोन धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।
एचएमडी आर्क का सबसे खास फीचर इसकी 5000mAh बैटरी है, जो सामान्य यूजर्स के लिए पूरे दिन चल करती है। कैमरा की बात करें तो HMD Arc में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप में 13MP का मुख्य सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा जो नार्मल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। एचएमडी ग्लोबल का दो साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।