Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo 13 to launch in india soon amazon microsite live

अब भारत में धूम मचाएगा iQOO 13, लॉन्च से पहले अमेजन पर हुआ स्पॉट, देखें खासियत

iQOO 13 को आधिकारिक तौर पर चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन Amazon पर आ गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 02:52 PM
share Share

हाल ही में, iQOO 13 को आधिकारिक तौर पर चीन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से ही फोन सेल पर था। हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया कि फोन ने नया फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड बना लिया है और ब्रांड के सभी फोन्स को पीछे छोड़ दिया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन Amazon पर आ गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

लॉन्च से पहले अमेजन पर आया iQOO 13

अफवाह है कि भारत में iQOO 13 को 5 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च डेट सामने आना बाकी है। बता दें कि आईकू के इस नए प्रीमियम फोन को अमेजन इंडिया पर देखा गया है। आईकू ने हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) पर एक टीजर शेयर किया। पोस्ट में कंपनी ने अमेजन माइक्रोसाइट की लिंक भी शेयर की है। टीज में iQOO 13 लेजेंडरी एडिशन को दिखाया गया है। हालांकि, iQOO 13 संभवतः अपने अन्य वेरिएंट में भी आएगा। टीजर में केवल भारत में 'कमिंग सून' लिखा है, लेकिन इससे कंफर्म होता है इसे खासतौर से अमेजन पर बेचा जाएगा। चूंकि फोन चीन में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:आते ही छा गया iQOO 13, तोड़ दिए कंपनी के सारे फर्स्ट डे सेल रिकॉर्ड

चीन में इतनी है iQOO 13 की कीमत

चीन में, रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को पांच वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (करीब 47,200 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (करीब 50,800 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (करीब 53,100 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (करीब 61,400 रुपये) है। यह फोन ब्लैक (ट्रैक एडिशन), ग्रीन (आइल ऑफ मैन), ग्रे (नाडो ऐश) और सफेद (लेजेंडरी एडिशन) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

iQOO 13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

चीन में लॉन्च हुए iQOO 13 में, 6.82-इंच 2K BOE Q10 FHD+ 8T LTPO 2.0 OLED Q10 डिस्प्ले है, जिसमें 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसने AnTuTu बेंचमार्क में 3 मिलियन से ज्यादा स्कोर हासिल किया है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओरिजनओएस 5 कस्टम स्किन के साथ आता है। कहा जा रहा है कि चीन में यह OriginOS 5.0 और ग्लोबल बाजारों में Funtouch OS 15 पर चलेगा।

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन रियर कैमरे मिलते हैं। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX921 मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सेल सैमसंग S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX816 टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150mAh की बैटरी है। सेफ्टी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP69+IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें