Oppo का नया टैबलेट लॉन्च, 9340mAh बैटरी देगी कई घंटों का बैकअप Oppo launches new tablet Oppo Pad SE in global market with 9340mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo launches new tablet Oppo Pad SE in global market with 9340mah battery

Oppo का नया टैबलेट लॉन्च, 9340mAh बैटरी देगी कई घंटों का बैकअप

टेक ब्रैंड Oppo की ओर से ग्लोबल मार्केट में नया टैबलेट Oppo Pad SE लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 9340mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 11 इंच का 2K डिस्प्ले मिल रहा है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
Oppo का नया टैबलेट लॉन्च, 9340mAh बैटरी देगी कई घंटों का बैकअप

Oppo ने अपना नया टैबलेट Oppo Pad SE ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस टैब की खासियत इसकी 9340mAh की जंबो बैटरी है, जो लंबे समय तक काम करने और मल्टीमीडिया कंटेंट देखने के लिए बेहतरीन है। इसके साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। यह टैबलेट 11 इंच के 2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500nits है, जिससे हर तरह की रोशनी में बेहतर विजुअल क्वॉलिटी मिलती है।

ओप्पो टैब में मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए Google Gemini, App Relay और Multi-Screen Connect जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बच्चों के लिए खासतौर पर इसमें Kids Mode दिया गया है, जिससे माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चे क्या और कितने समय तक देखेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, GPS, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में Lenovo का 16GB रैम वाला Windows 11 लैपटॉप, रिफर्बिश्ड डील

इतनी रखी गई है Oppo टैबलेट की कीमत

Oppo Pad SE की कीमत मलेशिया में MYR 699 यानी लगभग 13,911 रुपये रखी गई है। यह टैबलेट दो रंगों- स्टारलाइट सिल्वर और ट्विनलाइट ब्लू- में उपलब्ध है। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Lenovo ने लॉन्च किया नया गेमिंग टैबलेट, 165Hz डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस

हाल ही में आया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन

आपको बता दें कि Oppo ने अप्रैल महीने में Oppo K13 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 7000mAh बैटरी को 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।