Rail Police Seizes Smuggled Alcohol at Gaya Junction One Arrested गया जंक्शन पर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRail Police Seizes Smuggled Alcohol at Gaya Junction One Arrested

गया जंक्शन पर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

गया जंक्शन पर रेल पुलिस ने एक अभियान के तहत तस्करी के तहत ले जाए जा रहे शराब की खेप बरामद की। एक युवक, जिसका नाम अमलेश कुमार था, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 26.750 लीटर शराब, जिसमें गॉडफादर बीयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 15 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन पर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

गया जंक्शन पर रेल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को तस्करी के तहत ले जाये जा रहे शराब की खेप को बरामद किया। साथ ही शराब तस्करी में रहे एक युवक को मौके पर गिरफ्तार किया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर दिल्ली साइड ओवर ब्रिज के नीचे यात्री शेड में सन्दिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को देखा गया। पूछताछ किये जाने पर व्यक्ति ने अपना नाम पता अमलेश कुमार घर नालंदा बताया। उसके पास रहे बैग की तलाशी लिए जाने पर तीन बैग में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब में 34 केन गॉडफादर सुप्रीम स्ट्रांग बीयर, किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 6 केन, 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक व्हिस्की 9 बोतल बरामद हुई। सभी पर फॉर सेल इन झारखंड लिखा हुआ पाया गया। सभी बरामद शराब की मात्रा 26.750 लीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।