Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 15 Plus is offering great value after flat discount of 15000 rupees in Flipkart Sale

iPhone 15 Plus पर ₹15 हजार की छूट! बेस्ट वैल्यू ऑफर कर रहा है ये मॉडल

ग्राहकों को Flipkart पर चल रही Black Friday Sale के दौरान iPhone 15 Plus खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन पर 15 हजार रुपये से ज्यादा छूट का फायदा उठाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 07:59 AM
share Share
Follow Us on

साल खत्म होने से पहले नया iPhone खरीदना चाहते हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा मॉडल खरीदें तो iPhone 15 Plus बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। इस डिवाइस को Flipkart पर चल रही Black Friday Sale के दौरान ओरिजनल प्राइस के मुकाबले करीब 15 हजार रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है।

पिछले साल लॉन्च iPhone 15 सीरीज के डिवाइसेज दमदार हैं और परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा आउटपुट तक, हर मामले में प्रभावित करते हैं। वैसे तो सेल में iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों पर डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन बेहतर वैल्यू iPhone 15 Plus के साथ मिल रही है। यह डिवाइस बेस वेरियंट के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:लीक्स से खुलासा! iPhone 17 में बदलेगा डिजाइन, अब एकदम बीच में मिलेगा कैमरा

iPhone 15 Plus पर खास डिस्काउंट

प्रीमियम iPhone मॉडल को लॉन्च के बाद प्राइस कट्स मिल चुके हैं और अब इसकी कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 79,900 रुपये हो गई है। इसे Flipkart ने सेल के दौरान 65,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बाद डिवाइस 15 हजार रुपये से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 36,050 रुपये तक छूट मिल सकती है। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:गलती से भी मत खरीदना ये iPhone मॉडल्स, ऐपल के ये डिवाइसेज भी विंटेज घोषित

ऐसे हैं iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशंस

बेजोड़ परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस के लिए iPhone 15 Plus में ऐपल का A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी और 12MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसे हाल ही में iOS 18 अपडेट मिला है और यह लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

(Photo Credit: Mobile Syrup)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें