Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix Note 50 Pro Plus Live Images and Price Leaked 100X zoom camera Launch Globally on 20 March

144Hz की तगड़ी डिस्प्ले, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लीक, 20 मार्च को लॉन्च

शानदार डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ Infinix एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन में “ArmorAlloy” बिल्ड, 100x ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और One Tap Infinix AI दिया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

इनफिनिक्स जल्द एक शानदार डिस्प्ले और AI फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Infinix Note 50 Pro+ होगा। हैंडसेट का पूरा डिज़ाइन लीक फोन की लाइव तस्वीरों में देखा जा सकता है। Infinix Note 50 Pro+ 5G को इस महीने की शुरुआत में Note 50 और Note 50 Pro के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। नई रिपोर्ट के अनुसार, फोन में “ArmorAlloy” बिल्ड, 100x ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, JBL ऑडियो ट्यूनिंग और One Tap Infinix AI दिया गया है। फोन को Infinix AI इनफिनिटी बीटा इवेंट में ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और स्मार्ट रिंग के साथ 20 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

144Hz की तगड़ी डिस्प्ले, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Infinix Note 50 Pro+ की कीमत लीक, 20 मार्च को लॉन्च

Infinix Note 50 Pro+ की कीमत (लीक)

रिपोर्ट बताती है कि Infinix Note 50 Pro+ की कीमत ग्लोबल मार्केट में $500 (लगभग 43,400 रुपये) से कम होगी।

ये भी पढ़ें:भारत में जल्द एंट्री मारेगा Samsung का सबसे पतला 200MP कैमरा फोन, BIS पर List

Infinix Note 50 Pro+ का डिज़ाइन और फीचर्स

GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 100x ज़ूम क्षमता वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में, Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ "आर्मोरअलॉय" बिल्ड होने की बात कही गई है। फोन के दाहिने हिस्से में पावर बटन है जबकि वॉल्यूम रॉकर बाईं ओर दिए गए हैं।

Loading Suggestions...

हैंडसेट में नीचे की तरफ सिम ट्रे, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की पुष्टि करता है। इनफिनिक्स हैंडसेट की एक और खासियत वन-टैप इनफिनिक्स एआई होगी जो सभी काम को सरल बनाने और यूजर्स की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगी।

इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज के हैंडसेट 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,080 x 2,436 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल, 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर है।

ये भी पढ़ें:गजब! सिर्फ 10,999 रुपए में खरीदें 108MP कैमरा, 20GB रैम फोन, हुआ ₹5000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।