Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Samsung users soon get One UI 7 update camera widgets get improved check eligible devices full list

Samsung यूजर्स की मौज! जल्द इन पुराने Smartphones को मिलेगा जबर्दस्त अपडेट, इम्प्रूव होगा कैमरा और ये चीजें

Samsung New Update: जल्द सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को वन यूआई 7 अपडेट मिलने वाला है। इस अपडेट के बाद सैमसंग स्मार्टफोन्स यूजर्स को एक फ्रेश डिज़ाइन, स्मूथ एनिमेशन और बेहतर फंक्शनेलिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा। देखिए लिस्ट में आपका फोन है या नहीं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
Samsung यूजर्स की मौज! जल्द इन पुराने Smartphones को मिलेगा जबर्दस्त अपडेट, इम्प्रूव होगा कैमरा और ये चीजें

Samsung New Update: सैमसंग यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि जल्द सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स को वन यूआई 7 अपडेट मिलने वाला है। इस अपडेट के बाद सैमसंग स्मार्टफोन्स यूजर्स को एक फ्रेश डिज़ाइन, स्मूथ एनिमेशन और बेहतर फंक्शनेलिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि अभी यह अपडेट गैलेक्सी S24 के बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध हुआ है। सैमसंग अभी इस अपडेट के रोलआउट से पहले बग को दूर कर रहा है।

One UI 7 अपडेट कब मिलेगा

One UI 7 अपडेट की कोई लॉन्च टाइमलाइन तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द लॉन्च हो सकता है। अधिकांश गैलेक्सी एस सीरीज़ फोन को अप्रैल में स्थिर वन यूआई 7 अपडेट मिलना चाहिए। अपडेट धीरे-धीरे गैलेक्सी ज़ेड सीरीज़, एम सीरीज़, ए सीरीज़ और एफ सीरीज़ जैसे अन्य डिवाइसों के लिए जारी किया जाएगा। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, सैमसंग 2025 की पहली छमाही के भीतर वन यूआई 7 का स्थिर रोलआउट पूरा कर लेगा।

यदि आप भी वन यूआई 7 अपग्रेड के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो सबसे यह सुनिश्चित कर लें कि आपका सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस इसके लिए योग्य है। तो आइए आपको बताते हैं कि सैमसंग के कौन-कौन से फोन्स को नया अपडेट मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर ₹13000 से कम में मिल रहे 11 इंच डिस्प्ले, 8000mAh बैटरी वाले Tablets

One UI 7 अपडेट Samsung के इन फोन्स को मिलेगा

- Samsung Galaxy S series: S24, S24+, S24 Ultra, S24 FE, S23, S23+, S23 Ultra, S23 FE, S22, S22+, S22 Ultra, S21, S21+, S21 Ultra, S21 FE

- Samsung Galaxy Z series: Fold SE, Fold 6, Flip 6, Fold 5, Flip 5, Fold 4, Flip 4, Fold 3, Flip 3

- Galaxy A series: A73, A55, A54, A35, A34, A33, A25, A24, A23, A16 (LTE/5G), A15 (LTE/5G), A14 (LTE/5G), A06, A05s

- Galaxy M series: M55, M55s, M54, M53, M35, M34, M33, M15, M14 (LTE/5G), M05

- Galaxy F series: F55, F54, F34, F15, F05

सैमसंग वन यूआई 7 अपडेट के बाद दिखेंगे ये बदलाव

सैमसंग का वन यूआई 7 कई डिज़ाइन और फोन को यूज करने से जुड़े बदलाव लेकर आएगा:

नए आइकन और विजेट: कैमरा, गैलरी और सेटिंग्स जैसे स्टॉक ऐप्स अधिक बोल्ड और अधिक कलरफुल लुक में दिखेंगे। विजेट को फिर से डिज़ाइन किया गया है।

नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स: ऊपर-दाएं से नीचे की ओर स्वाइप करने पर क्विक टॉगल खुलते हैं, जबकि कहीं और स्वाइप करने पर नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।

अपडेट की गई लॉक स्क्रीन: नए क्लॉक फेस, एनिमेशन और लगातार नोटिफिकेशन तक पहुंच के लिए नाउ बार लाया जाएगा।

कैमरा इंटरफ़ेस: सैमसंग के फोन के कैमरा इंटरफ़ेस को बेहतर बनाने के लिए नए लेआउट में कम ऑन-स्क्रीन ऑप्शन और आसान ज़ूम कंट्रोल हैं।

स्मूथ एनिमेशन: एनिमेशन पहले से कहीं बेहतर होंगे, जिससे ऐप खोलना, ऐप स्विच करना और यहां तक ​​कि यूआई को नेविगेट करना आसान बन गया है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: ₹18999 में आया JioTele OS वाला पहला Smart TV, मिलेगी 43 इंच की स्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें