Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Airtel users now get free access to Apple TV plus and Apple Music watch show films here is how

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब FREE में देखें एप्पल टीवी और सुने म्यूजिक

एयरटेल ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए एप्पल टीवी और म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। इस स्पेशल सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल ग्राहकों को ऐप्पल प्रीमियम वीडियो और म्यूजिक फ्री में सुनने का मौका मिलेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब FREE में देखें एप्पल टीवी और सुने म्यूजिक

एयरटेल ने अपने इन यूजर्स को तोहफा देते हुए। इस टीवी और म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है। भारती एयरटेल ने अपने होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को Apple TV+ और Apple Music तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के लिए Apple के साथ पार्टनरशिप की है। इस स्पेशल सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल ग्राहकों को ऐप्पल प्रीमियम वीडियो और म्यूजिक फ्री में सुनने का मौका मिलेगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं एयरटेल के इस नए बेनिफिट के बारे में।

Airtel के इन प्लान्स के साथ मिलेगा Apple TV+ और Apple Music का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल द्वारा शेयर की गई डिटेल के अनुसार 999 रुपये से शुरू होने वाले प्लान वाले वाई-फाई प्लान्स के साथ अब Apple TV+ तक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह Apple की स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसमें ओरिजिनल फ़िल्में, शो, सीरीज कई तरह का एंटरटेनमेंट कंटेंट देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:बदल गए SIM से जुड़े Rules, गलत तरीके से लेने पर 3 साल की जेल, 2 लाख का जुर्माना
एयरटेल के इन पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलेगा Apple TV+ और Apple Music
एयरटेल के इन वाईफाई प्लान्स के साथ मिलेगा Apple का सब्सक्रिप्शन

जो लोग 1,099 रुपये, 1,599 रुपये और 3,999 रुपये के एयरटेल वाई-फाई प्लान चुनते हैं, उन्हें क्रमशः 350 से अधिक टीवी चैनल और 200 एमबीपीएस, 300 एमबीपीएस और 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी।

इसके अलावा, 999 रुपये से ऊपर के प्लान पर पोस्टपेड ग्राहक Apple TV+ का भी उपयोग कर पाएंगे और इसके अलावा छह महीने के मुफ्त Apple म्यूजिक का भी लाभ उठा पाएंगे। फिलहाल, नए प्लान एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव नहीं हैं, लेकिन जल्द इन्हें लाइव कर दिया जाएगा।

Apple टीवी ऐप की ये हैं खासियतें

इस ऐप पर यूजर्स किसी भी डिवाइस पर शो वहीं से देख सकते हैं, जहां उन्होंने छोड़ा था। इसके साथ बाद में देखने के लिए अपना मनपसंद शो और फिल्में सेव भी कर सकते हैं। जिससे यूजर्स शो और फिल्में डाउनलोड कर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकते हैं। ऐप वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क दोनों पर बेहतरीन स्ट्रीमिंग सुविधा देता है। Apple TV+ पर Wolfs, The Instigators, The Family Plan, Killers of the Flower Moon, CODA जैसी हिट फ़िल्में देखने को मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! OnePlus के इस पुराने फोन मिला बड़ा अपडेट, मिलेगा नया जैसा फील, AI फीचर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें