Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here are some big rules which you should know about SIM card otherwise jail for 3 years or 2 lakh rupees penalty

बदल गए हैं SIM से जुड़े कई Rules, गलत तरीके से लेने पर 3 साल की जेल, 2 लाख का जुर्माना

टेलीकॉम इंडस्ट्री ने सिम कार्ड से जुड़े कई बदलव किये हैं जिसके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है। सरकार ने SIM रिटेलर के लिए भी कई नियमों को बदला है। नए रूल्स साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) रोकने के लिए लागू दिए हैं। जानिए SIM कार्ड से जुड़े सभी नियमों के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
बदल गए हैं SIM से जुड़े कई Rules, गलत तरीके से लेने पर 3 साल की जेल, 2 लाख का जुर्माना

SIM Card Rules: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बना हुआ है, इसके बिना कुछ घंटे भी बिताना नामुमकिन हो गया है। सिम कार्ड के बिना फोन अधूरा है, बिना सिम के फोन नहीं चल सकता है। ऐसे में वैध सिम कार्ड होना बहुत जरूरी है। हाल ही में टेलीकॉम इंडस्ट्री ने सिम कार्ड से जुड़े कई बदलव किये हैं जिसके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है। यह नए बदलव साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) रोकने के लिए लागू दिए हैं। आइए आपको बताते हैं SIM कार्ड से जुड़े सभी नियमों के बारे में:

1. अब सिम कार्ड्स के लिए जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन

CNBC TV18 के मुताबिक, अब नए सिम कार्ड के एक्टिवेशन्स के लिए आधार के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना जरूरी हो गया है।

ये भी पढ़ें:लूट! ₹13000 सस्ता हुआ सुपर कैमरा क्वालिटी वाला OnePlus 12R, 26min में फुल चार्ज

2. सिम बेचने से पहले रिटेलर्स को फॉलो करना होगा ये प्रोसेस

सिम कार्ड को बेचने के लिए भी सरकार ने रिटेलर्स के लिए नए रूल्स जारी कर दिए हैं। अब रिटेलर्स को इस प्रक्रिया का पालन कर ही सिम कार्ड बेचना होगा। ग्राहक के नाम पर कितने सिम कार्ड कनेक्शन हैं, इसकी जांच करनी होगी। साथ ही अगर ग्राहक ने अलग-अलग नाम से कनेक्शन लिए हैं, तो उसकी भी जांच अब की जाएगी। इसके साथ ही ग्राहक की फोटो भी अब 10 अलग-अलग एंगल से लेनी होगी।

3. 9 से ज्यादा सिम कार्ड होने पर 2 लाख का जुर्माना

DoT नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति अपने आधार से सिर्फ 9 सिम खरीद सकता है। 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर पहली बार उल्लंघन करने वाले पर 50,000 रुपये और बार-बार उल्लंघन करने वालों के लिए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

4. गलत तरीके से सिम कार्ड लेने पर तीन साल की जेल

गलत तरीके से सिम कार्ड लेने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल का प्रावधान है। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके आधार से कितने सिम लिंक हैं। अगर आप किसी सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे डिसकंटिन्यू कर सकते हैं।

Aadhaar से कितने सिम लिंक इसकी डिटेल जरूर रखें

आपके Aadhaar से कितने SIM लिंक हैं इसकी डिटेल जरूर रखें और जो नंबर यूज नहीं कर रहे हैं उसे तुरंत अनलिंक कर दें सकते हैं। आप सेकंड्स में ये काम कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें Aadhaar से कितने मोबाइल नंबर हैं जुड़े

- इसके लिए सबसे पहले Sancharsathi.gov.in पर जाना होगा।

- अब मोबाइल कनेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अब अपना कांटेक्ट नंबर डालें।

- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आधार नंबर से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखेंगे।

- इसके बाद आप उन नंबरों को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो यूज नहीं कर रहे हैं या जिनकी आपको जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹13,999 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आया भारत का पहला 40 इंच QLED स्मार्ट टीवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें