स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, कमरे में होती थी सेंटिंग; छह कॉलगर्ल समेत आठ गिरफ्तार
बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न प्रदेशों की छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं।

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने कर्मचारीनगर के गैलेक्सी स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से विभिन्न प्रदेशों की छह कॉलगर्ल और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने स्पा को ताला डालकर बंद कर दिया है। सेक्स रैकेट की सूचना के आधार पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने टीम के साथ कर्मचारी नगर चौराहे के पास स्थित मकान में छापा मारा। इस मकान में गैलेक्सी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से छह महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। तलाशी में घर से तमाम अश्लील सामग्री और कुछ दवाओं समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई। कॉलगर्ल झारखंड में जिला दुमका थाना जरमुंडिया के ग्राम महोलिया, सहारनपुर में थाना घंटाघर के नदीमपुरा, बारादरी में संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में थाना कटघर के मोहल्ला पीर का बाजार करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली हैं। सभी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुरादाबाद को बना रखा था ठिकाना
झारखंड निवासी महिला इस गैंग की सरगना है और उसने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में ठिकाना बना रखा था। एक स्थानीय युवती को छोड़कर बाकी चार भी उसके आसपास ही रहती हैं। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि सरगना ने ही यह मकान किराये पर लिया था। वे लोग एक हजार से लेकर दो हजार तक प्रति व्यक्ति तय करती हैं, जिसमें उसका कमीशन रहता है। उनके कब्जे से करीब साढ़े 13 हजार रुपये और दस मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
स्पा में होती थी रेट की डीलिंग
गैलेक्सी स्पा की आड़ में जिस मकान में यह धंधा संचालित हो रहा था, वह तीन मंजिला है और उसमें कई कमरे बने हुए हैं। सभी कॉलगर्ल को कमरे मिले हुए थे। लोग स्पा में आते थे और वहीं सेटिंग होने के बाद कॉलगर्ल को पसंद कर रेट तय करके कमरे में चले जाते थे। इसके अलावा कुछ यहां के नियमित ग्राहक भी हैं, जो मोबाइल पर संपर्क करके वहां पहुंचते थे। पुलिस को कॉलगर्ल के मोबाइल से तमाम ऐसे नंबर भी मिले हैं।
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया, कर्मचारीनगर में गैलेक्सी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। मौके से छह महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। स्पा संचालक महिला को भी मुकदमे में नामजद किया है, उसकी तलाश कराई जा रही है। स्पा को ताला डालकर बंद कर दिया गया है।