Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free JioHotstar subscription with these airtel recharge plans Here is the full list

Free JioHotstar चाहिए तो ये प्लान चुनना है बेस्ट, Airtel यूजर्स के पास मौका

जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहिए तो Airtel के चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज किया जा सकता है। ये प्लान्स अलग-अलग कीमत में डाटा ऑफर करता है और कॉलिंग का फायदा भी मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
Free JioHotstar चाहिए तो ये प्लान चुनना है बेस्ट, Airtel यूजर्स के पास मौका

अगर आप भारती एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को JioHotstar OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इन प्लान्स में डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं, साथ ही SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध इन प्लान्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

398 रुपये वाला Airtel प्लान

पूरे 28 दिनों के साथ आने वाले इस प्लान में 2GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है और 28 दिनों के लिए ही JioHotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

1029 रुपये वाला Airtel प्लान

एयरटेल सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 84 दिनों के लिए डेली 2GB डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। प्लान तीने महीने के लिए JioHotstar का फायदा दे रहा है।

ये भी पढ़ें:वाह! 200 रुपये से भी कम में Free OTT का मजा, Jio यूजर्स के हो गए मजे ही मजे

549 रुपये वाला Airtel प्लान

प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कुल 3GB डाटा का फायदा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS देने वाले इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar का ऐक्सेस मिल रहा है।

3999 रुपये वाला Airtel प्लान

पूरे सालभर की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में 2.5GB डेली डाटा दिया जा रहा है और 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा देते हैं। रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी इसमें दिया जा रहा है। प्लान में 1 साल के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Free मिल रहा है Netflix का सब्सक्रिप्शन; Jio, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

160 रुपये वाला Airtel प्लान

एयरटेल का यह प्लान एक डाटा-ओनली प्लान है और 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें 5GB एक्सट्रा डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह प्लान 3 महीने के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।