भारत में उपलब्ध OTT सेवाओं में से सबसे महंगा Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना है। ऐसे में आप चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स का चुनाव करते हैं, जिनसे रीचार्ज करने के बाद Free Netflix का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे प्लान्स Vi, Jio और Airtel सभी के पास उपलब्ध हैं। हम इनकी लिस्ट यहां शेयर कर रहे हैं।
एयरटेल यूजर्स को 1798 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डेली डाटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प देता है। यूजर्स को रोज 100 SMS और Airtel Thanks Benefits भी मिलते हैं।
आपके पास Vi का नंबर है तो 1198 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा। यह प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2GB डेली डाटा के अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं और Netflix Basic सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। प्लान रात में अनलिमिटेड डाटा, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट्स जैसे बेनिफिट्स भी देता है।
कंपनी 1299 रुपये वाले प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। इतनी ही वैलिडिटी के लिए रोज 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। मोबाइल प्लान यूजर्स को मोबाइल डिवाइसेज (फोन या टैबलेट) पर कंटेंट देखने का विकल्प देता है।
अगर आप जियो सब्सक्राइबर हैं और Netflix Basic सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो 1799 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने में समझदारी है। यह पिछले प्लान जैसे बेनिफिट्स के अलावा रोज 3GB डेली डाटा और Basic सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए देता है, जिसके साथ यूजर्स लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी OTT कंटेंट देख सकते हैं।