Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Flipkart Mobiles Bonanza Sale starts Big discount on iPhone 15 OnePlus 12 Moto G85 and more

Flipkart सेल में मची लूट; iPhone, OnePlus, Moto के फोन पर ₹12000 तक की छूट, देखें 5 बेस्ट डील

Flipkart Sale Top Deals: फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर गजब का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में iPhone 15, वनप्लस 12, पोको एक्स6, मोटो जी85, नथिंग बाय सीएमएफ फोन 1, गैलेक्सी एस23 पर 12,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

Flipkart Sale Top Deals: फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल चल रही है। यह सेल 21 नवंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर गजब का डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में iPhone 15, वनप्लस 12, पोको एक्स6, मोटो जी85, नथिंग बाय सीएमएफ फोन 1, गैलेक्सी एस23 पर 12,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आप देखें कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स देख सकते हैं।

Flipkart Mobiles Bonanza में इन स्मार्टफोन्स पर छूट

1. iPhone 15

iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर 57,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। यह कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल की है। गौरतलब है कि आधिकारिक Apple स्टोर्स के मुताबिक, iPhone 15 को 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर को इस iPhone पर 12,151 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है, जो बिना किसी नियम या शर्त के है।

ये भी पढ़ें:10499 रुपये में खरीदें Samsung का ये जबरा 5G फोन, लॉन्च प्राइस से हुआ 7000 सस्ता

2. Samsung Galaxy S23 और Galaxy S24

फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनाज़ा सेल में सैमसंग गैलेक्सी S23 को 41,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं गैलेक्सी S24 इस सेल में 59,145 रुपये में बेचा जा रहा है। परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S23 में कंपनी ने पॉवरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। इसमें आपको 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें आपको 3900mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

3. Onelus 12

वनप्लस 12 जिसे 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनाज़ा सेल के दौरान 59,884 रुपये में बिक रहा है। OnePlus 12 में एक 5400mAh की बैटरी भी मिलती है। OnePlus 12 के कैमरा की बात करें तो इस फोन में hasselblad कैमरा सिस्टम मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 48MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।

4. Poco X6

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Poco X6 पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Poco X6 को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन में Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। अगर पावर बैकअप की बात करें, तो फोन में एक 5100mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W फास्ट चार्जर के साथ आएगी।

5. Nothing Phone (2)

जो लोग नथिंग फोन (2) खरीदना चाहते हैं, वो इस फोन को 36,999 रुपये की रियायती कीमत पर पा सकेंगे। गौरतलब है कि भारत में इस डिवाइस को 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यानी की फ्लिपकार्ट पर यह 8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। नथिंग फोन (2a) के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा कैमरा है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें 32MP सेल्फी स्नैपर है। डिवाइस में UltraXDR, मोशन कैप्चर, नाइट मोड, एक्शन मोड और पोर्ट्रेट ऑप्टिमाइजर फीचर्स हैं।

ये भी पढ़ें:29 नवंबर को आ रहे iQOO Neo10 सीरीज के 6100mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें