Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Neo10 series launch date announced for 29 November have 6100mAh battery with 120W fast charging

29 नवंबर को आ रहे iQOO Neo10 सीरीज के 6100mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले फोन

iQOO ने कन्फर्म कर दिया है कि iQOO Neo10 सीरीज 29 नवंबर को चीन में एक इवेंट में Neo10 और Neo10 Pro को पेश करेगा। फोन की बैटरी लगभग 6100mAh की होगी और 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगी। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर को सपोर्ट करेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 11:17 AM
share Share

iQOO Neo10 series Launch: वीवो के सब ब्रांड iQOO ने iQOO Neo10 सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। दमदार प्रोसेसर और परफॉरमेंस के लिए पहचाने जाने वाली कंपनी ने iQOO ने कन्फर्म कर दिया है कि iQOO Neo10 सीरीज 29 नवंबर को चीन में एक इवेंट में Neo10 और Neo10 Pro को पेश करेगा। दोनों को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है।

iQOO Neo 10 सीरीज लॉन्च डेट

iQOO Neo 10 सीरीज चीन में 29 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे और भारतीय समय अनुसार 1:30 PM बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज के प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं। फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ब्लूटूथ स्पीकर, तीन साल की बैटरी वारंटी, कस्टमाइज्ड टेम्पर्ड फिल्म, ट्रेड-इन बोनस जैसे कई गिफ्ट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:10499 रुपये में खरीदें Samsung का ये जबरा 5G फोन, लॉन्च प्राइस से हुआ 7000 सस्ता

iQOO Neo 10 सीरीज के फीचर्स और स्पेक्स

iQOO Neo के प्रोडक्ट मेनेजर Neo_Beta ने हाल ही में खुलासा किया है कि दोनों फोन एक्सक्लूसिव फुल-ब्राइटनेस हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ 8T LTPO स्क्रीन का यूज करेंगे। यह फोन Android 15 OS और करीब 16GB RAM के साथ आएगा। iQOO Neo10 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC प्रोसेसर के साथ आएगा और गेमिंग चिप Q2 का यूज करेगा। iQOO Neo10 के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

फोन ग्रे और ऑरेंज डुअल-टोन कलर में दिख रहा है। मोबाइल के टीजर में पतले बेजेल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले और सामने की तरफ पंच-होल कटआउट है। इसके अलावा वीबो पर पोस्ट किए गए अन्य टीजर इमेज से पता चलता है कि iQOO Neo 10 सीरीज शैडो ब्लैक, रैली ऑरेंज और ची गुआंग वाइट रंगों में उपलब्ध होगी। पहले की रिपोर्टों से पता चला था कि फोन की बैटरी लगभग 6100mAh की होगी और 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आएगी। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर को सपोर्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च डेट, प्राइस और फीचर्स हुए लीक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें