Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big bachat days sale starts upto rupees 5500 off on motorola phones till 5th march top 3 deals

Motorola के फोन्स पर गजब का ऑफर, 5500 रुपये तक कम हुई कीमत, 5 मार्च तक मौका, टॉप 3 डील

5 मार्च तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में आप मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को 5500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल में मोटोरोला के फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
Motorola के फोन्स पर गजब का ऑफर, 5500 रुपये तक कम हुई कीमत, 5 मार्च तक मौका, टॉप 3 डील

फ्लिपकार्ट की पिछली सेल में मोटोरोला का फोन बंपर डिस्काउंट के साथ नहीं खरीद पाए हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आज से फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज की शुरुआत हो गई है। 5 मार्च तक चलने वाली इस सेल में आप मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को 5500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां हम आपको इस सेल में मोटोरोला के फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन को आप बैंक डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

1. Motorola Edge 50 Ultra 5G

12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है। सेल में यह 5500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस डिवाइस की कीमत को 31,200 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है।

2. MOTOROLA Edge 50

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 21999 रुपये के प्राइसटैग के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। बैंक ऑफर में इस पर 1150 रुपये तक की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल सकता है। फोन पर 14,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच के 1.5K pOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:अब आएगा वॉट्सऐप स्टेटस लगाने का असली मजा, नए फीचर ने कराई यूजर्स की मौज

3. Motorola Edge 50 Neo

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है। सेल में इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर कंपनी 13,700 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.4 इंच का सुपर एचडी डिस्प्ले दे रही है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर काम करता है।

(Photo: Amateur Photographer)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें