पाकिस्तानी महिला को वापस भेजा गया
गुरुग्राम में आतंकी हमले के बाद पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर बढ़ा दी है। एक पाकिस्तानी महिला, नवाज नसीम, को शॉर्ट टर्म टूरिस्ट वीजा पर लौटाया गया। वह अपनी बेटी से मिलने आई थी। पुलिस ने बताया कि...

गुरुग्राम। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पुलिस ने गुरुग्राम में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला को वापस भेज दिया है। वह शॉर्ट टर्म टूरिस्ट वीजा पर आई थी। पुलिस के अनुसार, पाकिस्तानी की 85 वर्षीय नवाज नसीम नामक महिला अपनी बेटी शाहिदा से मिलने गुरुग्राम आई थी। शाहिदा और उनके पति होटल व्यवसाय से जुड़े हैं और दोनों डीएलएफ फेज-एक इलाके में रहते हैं। गुरुग्राम पुलिस ने नवाज नसीम को रविवार को दिल्ली और अमृतसर के रास्ते अटारी बॉर्डर पर भेज दिया। गुरुग्राम जिले के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 148 कश्मीरी छात्र हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर है। डीसीपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में सात पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।