Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp brings new Manage Contacts feature and users can add new contects without leaving the app

WhatsApp यूजर्स का इंतजार खत्म, अब किसी भी डिवाइस से मैनेज कर पाएंगे कॉन्टैक्ट्स

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स मैनेज या ऐड करने का विकल्प ऐप में ही दिया जा रहा है। यानी उन्हें फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में बदलाव करने की या वॉट्सऐप से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को कई डिवाइसेज में लॉगिन का विकल्प मिलने लगा है लेकिन वे अपने कॉन्टैक्ट्स में बदलाव नहीं कर सकते थे। कोई भी कॉन्टैक्ट ऐड या मैनेज करने के लिए पहले मोबाइल डिवाइसेज की मदद लेनी पड़ती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब यूजर्स किसी भी डिवाइस से कॉन्टैक्ट्स ऐड या मैनेज कर सकते हैं। इस अपडेट को पहले वॉट्सऐप वेब और विंडोज प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जाएगा और जल्द ही सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में शामिल किया गया नया फीचर यूजर्स को सीधे वॉट्सऐप में ही नया कॉन्टैक्ट सेव करने का विकल्प देगा। यानी उन्हें डिवाइस की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाना होगा। इसका फायदा यह होगा कि जब यूजर्स अपने डिवाइस स्विच या लिंक करेंगे तो यह कॉन्टैक्ट लिस्ट अपने आप नए फोन या डिवाइस में रीस्टोर हो जाएगी। इस तरह वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स खोने का डर भी नहीं रहेगा और ऐप में ही कॉन्टैक्ट्स मैनेज किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:कम रोशनी में वीडियो कॉल करने पर भी चमकेगा आपका चेहरा, WhatsApp में नया फीचर

कंपनी ने दी नए बदलाव की जानकारी

वॉट्सऐप ने नए बदलाव को लेकर कहा, "ये वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स ऐसी स्थिति में काम के साबित होंगे, जब अब अपना फोन बाकियों के साथ शेयर कर रहे हैं या फिर आप चाहते हैं कि फोन में एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट्स मैनेज करते वक्त पर्सनल और बिजनेस कॉन्टैक्ट्स अलग रहें।" अभी यूजर्स को चैटिंग करने के लिए कॉन्टैक्ट्स अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने पड़ते हैं लेकिन नए फीचर के चलते यह अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।

जल्द फोन नंबर की जगह लेंगे यूजरनेम

प्लेटफॉर्म एक बड़े अपडेट को लेकर काम कर रहा है, जिसके चलते यूजर्स को वॉट्सऐप में चैटिंग के लिए उनके कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं की तर्ज पर यूजर्स अपना यूजरनेम क्रिएट कर सकेंगे और इसे शेयर करते हुए बाकियों के साथ चैटिंग शुरू की जा सकेगी। दावा है कि इस बदलाव के बाद बेहतर प्राइवेसी मिलेगी और हर किसी को अपना फोन नंबर नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें:बोरिंग WhatsApp की हुई छुट्टी, अब ऐप में जैसी चाहें वैसी चैट थीम लगा पाएंगे आप

फिलहाल नए बदलाव का फायदा यह है कि यूजर्स को मोबाइल डिवाइस पर नया कॉन्टैक्ट नहीं सेव करना होगा और वे डेस्कटॉप कंप्यूटर में लिंक्ड वॉट्सऐप में भी आसानी से कॉन्टैक्ट्स सेव कर पाएंगे। बिना फोन के कॉन्टैक्ट्स में गए सीधे मेसेजिंग ऐप में नए कॉन्टैक्ट्स सेव करने या मौजूदा कॉन्टैक्ट्स मैनेज करने का काम किया जा सकेगा। प्लेटफॉर्म का कहना है कि ये बदलाव यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उनका चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें