केवल SIM ऐक्टिव रखने के लिए करना है रीचार्ज, Jio यूजर्स के पास ये सबसे सस्ता प्लान
रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनके साथ डेली डाटा और SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे सस्ता है और SIM ऐक्टिव रखने के लिए बेस्ट रहेगा।
लगभग सभी नए स्मार्टफोन्स अब डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और यूजर्स दो नंबर रखते हैं। ऐसे में किसी एक नंबर से ही ज्यादा कॉलिंग होती है और मोबाइल डाटा इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास दूसरा Jio का नंबर है और आप केवल उसे ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान करने जा रहे हैं। आप कंपनी के ऐसे सबसे सस्ते प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं, जो नंबर ऐक्टिव रखने के लिए चुनना ही होगा।
हम बात कर रहे हैं रिलायंस जियो के 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की, जो फिलहाल कंपनी का सबसे सस्ता प्रीपेड टैरिफ प्लान बन गया है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर आपका नंबर ऐक्टिव रहेगा। हालांकि इसके साथ 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है, यानी कि आपको हर 28 दिनों के बाद इस प्लान से रीचार्ज करवाना पड़ेगा। इसके अलावा विकल्प के तौर पर दूसरे वैल्यू प्लान्स का चुनाव भी किया जा सकता है, जिनसे डेली डाटा नहीं मिलता लेकिन लंबी वैलिडिटी जरूर मिल जाती है।
Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को 189 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा 2GB डाटा देता है। इसके अलावा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 300 SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान से रीचार्ज करने पर JioCiname, JioCloud और JioTV ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। प्लान में मिलने वाला कुल 2GB डाटा खत्म होने पर डाटा स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।
इन वैल्यू प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प
कंपनी की ओर 479 रुपये और 1,899 रुपये कीमत वाले वैल्यू प्लान्स भी ऑफर किए जा रहे हैं और ये क्रम से 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। इन प्लान्स के साथ क्रम से 6GB और 24GB डाटा पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए दिया जा रहा है। इसी तरह इनमें क्रम से 1000 SMS और 3600 SMS दिए जा रहे हैं। ये प्लान्स भी JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस देते हैं। हालांकि, कोई भी वैल्यू प्लान अनलिमिटेड 5G का फायदा नहीं देता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।