Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these jio recharge plans are best if you need extra data unlimited plans starts with just 49 rupees

एक्सट्रा डाटा के लिए बेस्ट हैं ये Jio रीचार्ज प्लान, केवल 49 रुपये में अनलिमिटेड डाटा का मजा

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ अतिरिक्त डाटा का फायदा मिल जाता है। आप चाहें तो डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में इन प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:20 AM
share Share

अगर आप रिलायंस जियो सब्सक्राइबर हैं और आपका डेली डाटा खत्म हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी कई डाटा ओनली प्लान्स ऑफर करती है और डाटा बूस्टर्स से रीचार्ज करने का विकल्प भी यूजर्स को मिलता है। आइए आपको ऐसे प्लान्स के बारे में बताते हैं, जो ढेर सारा डाटा ऑफर करते हैं और डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में इनसे रीचार्ज किया जा सकता है। आप इनमें से अपनी पसंद के डाटा ओनली या बूस्टर प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं।

49 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आपको दिनभर के लिए अनलिमिटेड डाटा चाहिए तो 49 रुपये वाले प्लान का चुनाव करना चाहिए। 1 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान बिना किसी लिमिट के डाटा ऐक्सेस देता है।

175 रुपये वाला Jio प्लान

डाटा ओनली प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB डाटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान JioTV Premium सेगमेंट का हिस्सा होने के चलते SonyLIV और ZEE5 समेत 10 OTTs का कंटेंट देखने का विकल्प देता है।

ये भी पढ़े:केवल 95 रुपये से शुरू सबसे सस्ते Free OTT प्लान; Jio, Airtel और Vi लिस्ट में

219 रुपये वाला Jio प्लान

यह प्लान पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर 30GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

289 रुपये वाला Jio प्लान

अगर आपको पूरे महीने यानी कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डाटा का फायदा चाहिए, तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है।

359 रुपये वाला Jio प्लान

पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस डाटा प्लान में 50GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े:Free Netflix वाले सारे रीचार्ज प्लान; Jio, Airtel और Vi सब लिस्ट का हिस्सा

इन डाटा बूस्टर प्लान्स का भी विकल्प

अगर आपको डाटा बूस्टर प्लान के साथ अतिरिक्त डाटा चाहिए तो केवल 19 रुपये में 1GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है। इसके अलावा 29 रुपये में 2GB और 69 रुपये में 6GB डाटा मिलता है। सबसे महंगा 139 रुपये वाला प्लान 12GB एक्सट्रा डाटा देता है। ये सभी प्लान्स ऐक्टिव प्लान जितनी ही वैलिडिटी ऑफर करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें