आ गई रिसाइकल प्लास्टिक से बनी धांसू Watch, धूप से होती है चार्ज; इतनी है कीमत
वियरेबल कंपनी Casio ने ग्लोबल मार्केट में रिसाइकल्ड मैटीरियल की मदद से तैयार की गई वॉच लॉन्च की है। इस G-5600BG-1 वॉच को रिलाइकल्ड रेजिन की मदद से तैयार किया गया है और इसके सीमित यूनिट्स ही मार्केट में उपलब्ध होंगे।
वियरेबल ब्रैंड Casio की ओर से रिसाइकल्ड मैटीरियल के जरिए तैयार की गई खास लिमिटेड एडिशन वॉच पेश की गई है। नई ‘Back to G-SHOCK’ G-5600BG-1 वॉच को बैंड ने Earth Day के मौके पर लॉन्च किया है और बीते दिनों 12 अप्रैल को कंपनी ने अपनी एनिवर्सरी भी मनाई है। इस वॉच के सीमित यूनिट्स ही मार्केट में उतारे जाएंगे और चुनिंदा ग्राहक ही इन्हें खरीद पाएंगे।
G-5600BG-1 वॉच को रिलाइकल्ड रेजिन की मदद से तैयार किया गया है और यह G-Shock की ओर से पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने और प्रभावित करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। कंपनी ने बताया है कि इस वॉच में पिछले Casia प्रोडक्शंस से बचे और रिसाइकल हुए रेजिन का इस्तेमाल किया गया है।
मिला बेहद अनोखा क्लासिक लुक
नई वॉच में भी ब्रैंड की स्टैंडर्ड ड्यूरेबिलिटी बरकरार है और यह क्लासिक मजबूत बिल्ड के साथ आती है। इसके अलावा वॉच में रिलाइकल किया गया मैटीरियल इसे बेहद खास कलरफुल पैटर्न देता है। इस तरह हर वॉच यूनिट एकदूसरे से अलग दिखता है। इस स्मार्टवॉच को आसानी से एडवेंचर पार्टनर बनाया जा सकता है।
खास सोलर चार्जिंग का सपोर्ट भी
G-5600BG-1 वॉच में Tough Solar टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी मदद से यह किसी भी लाइट-सोर्स के जरिए चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह शॉक रेसिस्टेंट है और 200 मीटर की गहराई तक पानी में भी इसके खराब होने का डर नहीं। वॉच में अलार्म, टाइमर और पूरी तरह ऑटोमैटिक कैलेंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। कंपनी इसे इको-फ्रेंडली पैकेजिंग में दे रही है।
इतनी रखी गई है वॉच की कीमत
Casia G-5600BG-1 वॉच की कीमत ग्लोबल मार्केट में 199 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारतीय मार्केट में इसे 9,995 रुपये में Casia और G-Shock स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इस वियरेबल की सेल अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।