केवल ₹10 हजार में आया 108MP AI कैमरा फोन, साथ महंगी Smartwatch एकदम FREE
टेक कंपनी itel की ओर से भारतीय मार्केट में नया बजट फोन itel S24 लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में 108MP AI कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके साथ में कंपनी खास ऑफर के चलते फ्री स्मार्टवॉच भी दे रही है।
स्मार्टफोन कंपनियां बजट सेगमेंट में एक के बाद एक कमाल के डिवाइसेज लॉन्च कर रही हैं और अब टेक ब्रैंड itel ने धमाका किया है। ब्रैंड ने करीब 10 हजार रुपये कीमत पर दमदार 108MP AI कैमरा वाला फोन itel S24 लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में बड़े डिस्प्ले के अलावा दमदार परफॉर्मेंस का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।
itel S24 में खास Memory Fusion टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ इसकी रैम क्षमता वर्चुअल रैम के साथ 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। बेहतरीन ऑडियो के लिए इस फोन में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। ऑथेंटिकेशन के लिए यह डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।
फोन के साथ स्मार्टवॉच एकदम फ्री
कीमत की बात करें तो itel S24 का इकलौता 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- स्टारी ब्लैक और डॉन वाइट में उपलब्ध है। इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 10 पर्सेंट तक इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत 10 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। विकल्प के तौर पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी 10,200 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। itel S24 के साथ 999 रुपये कीमत की itel P42 स्मार्टवॉच एकदम Free मिल रही है।
ऐसे हैं itel S24 के स्पेसिफिकेशंस
नए बजट डिवाइस में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच-सैंपलिंग रेट के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में Mediatek Helio G91 प्रोसेसर दिया गया है और वर्चु्अल रैम सपोर्ट के साथ 16GB तक रैम मिल जाती है। बैक पैनल पर 108MP+AI कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।