₹4000 सस्ते हुए 108MP नो-शेक कैमरा, 24GB रैम, ढेर सारे AI फीचर्स वाले दो धाकड़ फोन
धाकड़ कैमरा, बड़ी रैम और आई-फ्रेंडली डिस्प्ले के साथ नया फोन खरीदना चाहते हैं तो यह डील आपके लिए है। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में 108MP OIS कैमरा वाले इन फोन्स को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है।

मिड-बजट में धाकड़ कैमरा, बड़ी रैम और आई-फ्रेंडली डिस्प्ले वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Infinix के इन दो फोन्स को आप खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स के इन 108MP OIS कैमरा फोन को फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। Infinix के इन फोन्स में आपको मल्टी-टास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर है। इसके साथ ही दोनों फोन में AI folax assistant है जिससे यूजर्स को आसानी से AI फीचर्स मिल सकेंगे। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों फोन्स पर मिलने वाली इस स्पेशल डील के बारे में:
Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G पर गजब की छूट
फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में इनफिनिक्स Note 40 Pro 5G फोन 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है जिसके बाद आप इसे पूरे 4000 रुपये की छूट के बाद 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G को इस सेल में 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर 1000 रुपये की बैंक छूट है जिसके बाद आप इसे 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। दोनों फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। बताते चलें कि Infinix Note 40 Pro 5G फोन 21,999 रुपये में और Note 40 Pro+ को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जानिए दोनों फोन की खासियत के बारे में:
Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G की खास बातें
Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ में एचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फास्ट वर्किंग के लिए दोनों में Mediatek Dimensity 7020 चिप दी है। Note 40 Pro+ में 24GB तक की रैम तो वहीं Note 40 Pro 5G में 16GB की रैम है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 108MP का प्राइमरी और 2MP के दो अन्य लेंस शामिल हैं। दोनों फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी में 5000mAh की बैटरी और नोट 40 प्रो प्लस में 4600mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।